लॉकडाउन के तीसरे चरण में 4 मई से शराब की दुकानों को सशर्त खोल दिया गया। करीब डेढ़ महीने से इसके इंतजार में बेचैन लोग सुबह से ही दुकान के बाहर लंबी कतार में खड़े दिखाई दिए। दिल्ली से लेकर कर्नाटक तक में इस राहत का असर देखने को मिला। हालाँकि, केंद्रीय सरकार ने सोशल डिस्टेंसिंग से कोई कोताही न बरतने के निर्देश सभी के लिए जारी किए। लेकिन दिल्ली के चंद्र नगर समेत कई जगहों पर इस नियम की धज्जियाँ उड़ती भी दिखीं। जहाँ लोग शराब लेने के लिए एक-दूसरे पर गिरते पड़ते नजर आए।
Lockdown 3.0: दिल्ली- शराब की दुकानों में सुबह से ही उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की उड़ाई धज्जियां. @mjaved819 की रिपोर्ट. @ARPITAARYA pic.twitter.com/SbSuYsojYH
— News18 India (@News18India) May 4, 2020
कई जगहों पर तो दुकानें खुलने से दो घंटे पहले ही लोग लाइन में खड़े हो गए और अपनी बारी का इंतजार करने लगे। इस दौरान दुकानदारों ने निर्देशों का ख्याल रखते हुए बैरिकेड्स लगाए।
साथ ही पुलिस की भी तैनाती की गई। आइए अब आपको अलग-अलग राज्यों की कुछ तस्वीरे दिखाते हैं। जो बताती है कि कितनी बड़ी तादाद में लोग इस दिन के लिए बेचैन थे।
कर्नाटक के बेंगलुरु में शराब लेने उमड़ी भीड़ उत्साह में सोशल डिस्टेंसिंग ही भूल बैठी। कई तस्वीरों में लोगों को एकदम पास-पास खड़े देखा गया। तमाम निर्देशों को बावजूद दुकान के बाहर ना कोई मार्किंग दिखाई दी, ना ही लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिखे।
राजधानी दिल्ली में भी शराब की दुकानें खुल गई हैं। दिल्ली के सभी जिले रेड जोन में हैं, इसके बावजूद दुकानें खोली गईं। दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए लोगों को दूर-दूर खड़े होने के निर्देश दिए गए। साथ ही जमीन पर मार्किंग भी की गई।
कर्नाटक में तो शराब की दुकानें खुलने से एक दिन पहले बाकायदा नारियल चढ़ाकर पूजा की गई। तस्वीरों में देखा गया कि बांगरपेट इलाके में एक व्यक्ति हाथ में नारियल लेकर शराब की दुकान के बाहर किसी तरह की पूजा कर रहा है।
Karnataka: People line up at a liquor shop in Bengaluru as state government permits the sale of liquor between 9 am to 7 pm from today. pic.twitter.com/3SmTwlO1w1
— ANI (@ANI) May 4, 2020