प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (28 अप्रैल 2023) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 91 एफएम ट्रांसमीटर्स का उद्धाटन किया। इससे 18 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 84 जिलों को लाभ होगा। प्रधानमंत्री ने रेडियो संपर्क को यह विस्तार ऐसे समय में दिया है, जब ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड का प्रसारण आने वाले रविवार यानी 30 अप्रैल 2023 को होना है।
‘मन की बात’ की बात प्रधानमंत्री मोदी का मासिक रेडियो कार्यक्रम है। ट्रांसमीटर्स का उद्धाटन करने के बाद उन्होंने कहा कि रेडियो और FM से उनका रिश्ता एक श्रोता और होस्ट दोनों का है। बीते वर्षों में देश में तकनीक की जो क्रांति हुई है, उसने रेडियो और विशेषकर FM को नए अवतार में गढ़ा है। इंटरनेट के कारण रेडियो पिछड़ा नहीं है, बल्कि ऑनलाइन FM और पॉडकास्ट के जरिए इनोवेटिव तरीकों से सामने आया है। यानी डिजिटल इंडिया ने रेडियो को नए श्रोता भी दिए हैं और नई सोच भी दी है।
Inauguration of 91 FM transmitters will revolutionise the radio industry in India. https://t.co/wYkBbxGHqT
— Narendra Modi (@narendramodi) April 28, 2023
प्रधानमंत्री ने कहा, “कुछ दिन बाद मैं रेडियो पर मन की बात का 100वाँ एपिसोड करने जा रहा हूँ। मन की बात का ये अनुभव, देशवासियों से इस तरह का भावनात्मक जुड़ाव केवल रेडियो से ही संभव था। मैं इसके जरिए देशवासियों के सामर्थ्य और सामूहिक कर्तव्यशक्ति से जुड़ा रहा। भारत अपने सामर्थ्य को पूरा इस्तेमाल कर पाए इसके लिए जरूरी है कि किसी भी भारतीय के पास अवसरों की कमी न हो। आधुनिक तकनीक तो सभी के लिए सुगम और अफोर्डेबल बनाना, इसका एक बड़ा माध्यम है।”
हमारी सरकार, निरंतर, टेक्नोलॉजी के लोकतंत्रिकरण, Democratization के लिए काम कर रही है। pic.twitter.com/fDNnOH9ADc
— PMO India (@PMOIndia) April 28, 2023
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि लद्दाख के न्योमा गाँव में दुनिया का सबसे ऊँचा ट्रांसमीटर लगाया गया है। यह एक रिकॉर्ड की तरह है। न्योमा गाँव 4100 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है।
बता दें कि देश के सुदूर और सीमावर्ती इलाकों में रेडियो संपर्क को विस्तार देने के लिए यह कदम उठाया गया है। नए ट्रांसमीटर में कुछ ऐसे भी हैं जो सीमावर्ती इलाकों में कनेक्टिविटी बढ़ाने के उद्देश्य से स्थापित किए गए हैं। इन ट्रांसमीटर के शुरू होने से अब देश में FM का दायरा 35000 वर्ग किलोमीटर बढ़ गया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, नए FM ट्रांसमीटर बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, नागालैंड, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, केरल, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, लद्दाख और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के 84 जिलों में स्थापित किए गए हैं। इससे 2 करोड़ लोगों को फायदा होगा। ये ट्रांसमीटर 100 वॉट की क्षमता वाले हैं।