प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (20 जुलाई 2020) को दिग्गज आईटी कंपनी आईबीएम (इंटरनेशनल बिजनेस मशीन) के सीईओ अरविंद कृष्णा से बात की। यह वार्ता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई।
PM Narendra Modi interacted with IBM CEO Arvind Krishna via video conferencing today. He mentioned the strong connect of IBM with India and its huge presence in the country, with over one lakh people working across 20 cities in the company: Prime Minister’s Office (File pic) pic.twitter.com/Mb8urIwZi1
— ANI (@ANI) July 20, 2020
वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री ने आईबीएम और भारत के बीच मजबूत संबंधों और देश में इसकी व्यापक मौजूदगी की बात कही। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के करीब 20 शहरों में आईबीएम में एक लाख से ज्यादा लोग काम कर रहे हैं।
Talking about impact of #COVID on business culture, PM said that ‘work from home’ is being adopted in a big way and the government is constantly working towards providing infrastructure, connectivity & regulatory environment to ensure that this technological shift is smooth: PMO
— ANI (@ANI) July 20, 2020
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक इस दौरान व्यापार पर कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के असर पर भी बात हुई। प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्क फ्रॉम होम को बड़े स्तर पर अपनाया गया है और सरकार इसके लिए बुनियादी ढाँचा, कनेक्टिविटी और विनियामक वातावरण प्रदान करने की दिशा में लगातार काम कर रही है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि यह तकनीकी बदलाव सुचारू रूप से हो।
He also discussed the technologies associated and challenges involved in the recent decision of IBM to make 75% of its employees to work from home: Prime Minister’s Office (PMO)
— ANI (@ANI) July 20, 2020
उन्होंने आईबीएम के उस हालिया फैसले में प्रौद्योगिकियों और चुनौतियों पर चर्चा की, जिसमें कंपनी ने 75 फीसदी कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए तैयार किया। प्रधानमंत्री ने भारत में 200 स्कूलों में AI पाठ्यक्रम के शुभारंभ की दिशा में सीबीएसई के साथ आईबीएम द्वारा निभाई गई भूमिका की सराहना की।
PM Modi interacted with IBM CEO Arvind Krishna via video conferencing today. PM said that ‘work from home’ is being adopted in a big way&govt is constantly working towards providing infrastructure,connectivity ®ulatory environment to ensure this technological shift is smooth pic.twitter.com/cMLVofUW0O
— ANI (@ANI) July 20, 2020
उन्होंने कहा कि सरकार देश में तकनीक से जुड़ने को आगे बढ़ाने के लिए छात्रों को शुरुआती अवस्था में ही AI, मशीन लर्निंग आदि जैसी अवधारणाओं से परिचित कराने की दिशा में काम कर रही है। आईबीएम के सीईओ ने कहा कि प्रौद्योगिकी और डेटा के बारे में बीजगणित (Algebra) की शिक्षा बुनियादी कौशल की श्रेणी में होनी चाहिए। इसे जुनून के साथ पढ़ाया जाना चाहिए और इसे जल्दी शुरू किया जाना चाहिए।
Prime Minister Shri Narendra Modi interacts with IBM CEO Shri Arvind Krishna via video conferencing.@PMOIndia@narendramodi@PIB_India@MIB_India@IBM@IBMIndiaJobs
— PIB in Manipur (@PIBImphal) July 20, 2020
More :https://t.co/CAo9nTn3oO
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर डाला कि यह भारत में निवेश करने का एक शानदार समय है। उन्होंने कहा कि देश तकनीकी क्षेत्र में हो रहे निवेशों का स्वागत और समर्थन कर रहा है। उन्होंने कहा कि जब दुनिया में मंदी देखी जा रही है, भारत में एफडीआई का प्रवाह बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि देश एक आत्मनिर्भर भारत की दृष्टि से आगे बढ़ रहा है। अरविंद कृष्णा ने भारत में आईबीएम की विशाल निवेश योजनाओं के बारे में पीएम को जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने आत्मानिर्भर भारत पर विश्वास जताया।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवा की दृष्टि को आगे ले जाने में आईबीएम महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। आईबीएम के सीईओ ने आयुष्मान भारत के लिए प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण की सराहना की और बीमारियों की जल्द पहचान के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करने के बारे में भी बात की।