बिहार की राजधानी पटना में रेलवे स्टेशन पर पॉर्न वीडियो चलने का मामला सुर्खियों में है। अमेरिकी पॉर्न एक्ट्रेस केंड्रा लस्ट की प्रतिक्रिया भी इस पर सामने आई है। उन्होंने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि पटना रेलवे स्टेशन पर जो वीडियो चली थी वह उनकी ही होगी।
केंड्रा लस्ट ने ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर कैप्शन में ‘इंडिया’ और हैशटैग ‘बिहार रेलवे स्टेशन’ के साथ शेयर की है।
India 🇮🇳#BiharRailwayStation pic.twitter.com/R2Mxfbfarc
— Kendra Lust™ (@KendraLust) March 20, 2023
लस्ट की इस फोटो पर एक नेटिजन ने मजाक में कहा कि पटना रेलवे स्टेशन पर जो वीडियो चली, वह उनकी थी। इसके जवाब में पॉर्न स्टार केंड्रा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह वीडियो उनका ही है।
I hope lol
— Kendra Lust™ (@KendraLust) March 20, 2023
हालाँकि एक अन्य नेटिजन ने बताया कि पटना स्टेशन पर लगी टीवी स्क्रीन पर गलती से चली पॉर्न वीडियो बेब्स नेटवर्क की अनीसा केट की थी।
पटना में कैसे चली पॉर्न फिल्म
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पटना रेलवे स्टेशन पर विज्ञापन एवं सूचनाओं के प्रसारण की जिम्मेदारी दत्ता कम्युनिकेशन नामक कंपनी को दी गई थी। इस कंपनी को टीवी स्क्रीन पर विज्ञापन दिखाना था। लेकिन उस वक्त कंपनी के कर्मचारी पॉर्न वीडियो देख रहे थे। यही वीडियो रेलवे स्टेशन पर लगे टीवी स्क्रीन पर भी प्ले हो गया। इससे पहले कि कर्मचारी कुछ भी समझ पाते पॉर्न वीडियो चलने की इस घटना से पटना रेलवे स्टेशन और रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया। इसके बाद अधिकारियों ने विज्ञापन चलाने वाली कंपनी से संपर्क किया और पॉर्न वीडियो बंद कराया गया।
बता दें कि ऐसी ही एक घटना साल 2017 में दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर सामने आई थी। पटना की ही तरह वहाँ भी विज्ञापन के लिए लगाई गई टीवी स्क्रीन पर एक पॉर्न फिल्म चल गई थी। जानकारी सामने आने के बाद दिल्ली मेट्रो ने वीडियो को तुरंत हटा दिया था।
गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी पॉर्न स्टार ने भारत में सेक्स टेप से जुड़ी खबरों पर नजर रखी हो। इससे पहले साल 2016 में आम आदमी पार्टी नेता संदीप कुमार का कथित सेक्स टेप सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पॉर्नहब ने उन्हें ट्रोल किया था। संदीप कुमार को ट्रोल करने के लिए पॉर्नहब ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा था कि वे संदीप कुमार सहित अपने सभी कर्मचारियों से प्यार करते हैं।
बता दें कि केजरीवाल सरकार में समाज कल्याण मंत्री रहे संदीप कुमार पर सेक्स स्कैंडल का आरोप लगा था। आपत्तिजनक स्थिति में उनका एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। कथित सेक्स टेप सामने आने के बाद केजरीवाल ने उन्हें मंत्रिमंडल से हटा दिया था।