‘इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)’ की फ्रेंचाइजी ‘राजस्थान रॉयल्स’ हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ ICC विश्व कप 2023 में मैच जिताने वाली पारी के बाद पाकिस्तान के विकेटकीपर मुहम्मद रिजवान के समर्थन में अपने ट्वीट के बाद चर्चा में थी। रॉयल्स ने रिजवान की 131 रन की नाबाद पारी की सराहना की जिससे पाकिस्तान को 345 रन का लक्ष्य हासिल करने में मदद मिली और यह वनडे विश्व कप के इतिहास में सबसे सफल रन चेज का रिकॉर्ड बन गया।
रॉयल्स ने 10 अक्टूबर को एक्स पर ट्वीट किया, “आर फॉर रेस्पेक्ट। आर फॉर रिज़वान।” लेकिन फ्रेंचाइजी की सोशल मीडिया टीम ने भारतीय प्रशंसकों की प्रतिक्रिया का सामना करने के बाद पोस्ट को हटा दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एडमिन को भी ‘राजस्थान रॉयल्स’ ने निकाल दिया है।
राजस्थान रॉयल्स द्वारा ट्वीट हटाए जाने पर पाकिस्तानियों को मिर्ची लग गई है। वो राजस्थान रॉयल्स और भारतीयों पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं। फरीद खान नाम के पाकिस्तानी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “राजस्थान रॉयल्स ने मोहम्मद रिज़वान के लिए तारीख वाला ट्वीट हटा दिया है और एडमिन को भी निकाल दिया है। एक और शर्मनाक कृत्य!”
Rajasthan Royals have deleted their appreciation tweet for Mohammad Rizwan and apparently fired the admin too 🤦🏽♂️🤦🏽♂️
— Farid Khan (@_FaridKhan) October 17, 2023
Another embarrassing act! @IrfanPathan won't tweet on it now. Itni choti zehniyat hay ke ab appreciation tweet bhi delete karni parr rahi hay 🙏🏽🙏🏽 #CWC23 #INDvsPAK… pic.twitter.com/FPOalAP4t7
फाजिला नाम की पाकिस्तानी यूजर ने इसे भारतीयों की छोटी सोच करार दिया।
Jitni bari country by size utni hi choti soch. Shame India shame
— Fazila Urooj (@fazila_urooj) October 17, 2023
शहरयार नाम के यूजर का दुख भी देख लीजिए, वो लिखता है, “पाकिस्तानियों के लिए किसी को भी कुछ अच्छा लिखने की इजाजत नहीं है। राजस्थान रॉयल्स को अपना ट्वीट डिलीट करना पड़ा।”
Sadly, no one is allowed to say good about any Pakistani Cricketer. Rajasthan Royals had to delete their tweet🤦♂️🤦♂️.#WorldCup2023 #MohammadRizwan pic.twitter.com/v76UMR3hiO
— Shaharyar Ejaz 🏏 (@SharyOfficial) October 17, 2023
बता दें कि इस मैच के दौरान रिजवान कई बार दर्द से कराहते दिखे थे। मैच के बाद जब उन्हें प्रेंजेंटर ने चोट के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा कि ये कई बार सही होता है और कई बार लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए। उनके इस बयान की तीखी आलोचना भी हुई थी। उनकी इन्हीं हरकतों की वजह से संभवत: ‘राजस्थान रॉयल्स’ ने ट्वीट हटाया हो। इस बारे में राजस्थान रॉयल्स से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।
रिजवान के खिलाफ ICC से शिकायत
इस बीच, हैदराबाद में पाकिस्तान की जीत के बाद मैदान पर नमाज पढ़ने को लेकर भारतीय वकील विनीत जिंदल ने रिजवान के खिलाफ आईसीसी में शिकायत भी दर्ज कराई है। जिंदल वही वकील हैं जिन्होंने 2014 में पाकिस्तानी एंकर जैनब अब्बास के खिलाफ उनके भारत विरोधी और हिंदू विरोधी ट्वीट्स को लेकर शिकायत दर्ज की थी। इसके बाद जैनब को वापस पाकिस्तान भेज दिया गया था। इस मामले में जैनब ने माफी भी माँगी थी।