Monday, December 23, 2024
Homeविविध विषयअन्यजिस मोहम्मद रिजवान ने गाजा को समर्पित की थी जीत, 'राजस्थान रॉयल्स' ने बाँधे...

जिस मोहम्मद रिजवान ने गाजा को समर्पित की थी जीत, ‘राजस्थान रॉयल्स’ ने बाँधे उसकी तारीफों के पुल: डिलीट किया ट्वीट तो पाकिस्तानियों को लगी मिर्ची

मैच के बाद जब उन्हें प्रेंजेंटर ने चोट के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा कि ये कई बार सही होता है और कई बार लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए।

‘इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)’ की फ्रेंचाइजी ‘राजस्थान रॉयल्स’ हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ ICC विश्व कप 2023 में मैच जिताने वाली पारी के बाद पाकिस्तान के विकेटकीपर मुहम्मद रिजवान के समर्थन में अपने ट्वीट के बाद चर्चा में थी। रॉयल्स ने रिजवान की 131 रन की नाबाद पारी की सराहना की जिससे पाकिस्तान को 345 रन का लक्ष्य हासिल करने में मदद मिली और यह वनडे विश्व कप के इतिहास में सबसे सफल रन चेज का रिकॉर्ड बन गया।

रॉयल्स ने 10 अक्टूबर को एक्स पर ट्वीट किया, “आर फॉर रेस्पेक्ट। आर फॉर रिज़वान।” लेकिन फ्रेंचाइजी की सोशल मीडिया टीम ने भारतीय प्रशंसकों की प्रतिक्रिया का सामना करने के बाद पोस्ट को हटा दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एडमिन को भी ‘राजस्थान रॉयल्स’ ने निकाल दिया है।

राजस्थान रॉयल्स द्वारा ट्वीट हटाए जाने पर पाकिस्तानियों को मिर्ची लग गई है। वो राजस्थान रॉयल्स और भारतीयों पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं। फरीद खान नाम के पाकिस्तानी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “राजस्थान रॉयल्स ने मोहम्मद रिज़वान के लिए तारीख वाला ट्वीट हटा दिया है और एडमिन को भी निकाल दिया है। एक और शर्मनाक कृत्य!”

फाजिला नाम की पाकिस्तानी यूजर ने इसे भारतीयों की छोटी सोच करार दिया।

शहरयार नाम के यूजर का दुख भी देख लीजिए, वो लिखता है, “पाकिस्तानियों के लिए किसी को भी कुछ अच्छा लिखने की इजाजत नहीं है। राजस्थान रॉयल्स को अपना ट्वीट डिलीट करना पड़ा।”

बता दें कि इस मैच के दौरान रिजवान कई बार दर्द से कराहते दिखे थे। मैच के बाद जब उन्हें प्रेंजेंटर ने चोट के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा कि ये कई बार सही होता है और कई बार लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए। उनके इस बयान की तीखी आलोचना भी हुई थी। उनकी इन्हीं हरकतों की वजह से संभवत: ‘राजस्थान रॉयल्स’ ने ट्वीट हटाया हो। इस बारे में राजस्थान रॉयल्स से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।

रिजवान के खिलाफ ICC से शिकायत

इस बीच, हैदराबाद में पाकिस्तान की जीत के बाद मैदान पर नमाज पढ़ने को लेकर भारतीय वकील विनीत जिंदल ने रिजवान के खिलाफ आईसीसी में शिकायत भी दर्ज कराई है। जिंदल वही वकील हैं जिन्होंने 2014 में पाकिस्तानी एंकर जैनब अब्बास के खिलाफ उनके भारत विरोधी और हिंदू विरोधी ट्वीट्स को लेकर शिकायत दर्ज की थी। इसके बाद जैनब को वापस पाकिस्तान भेज दिया गया था। इस मामले में जैनब ने माफी भी माँगी थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -