Sunday, December 22, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजन'सिगरेट से जलाया': सलमान खान की 'गुलाब फूल' वाली फोटो शेयर कर लिखा- सूअर,...

‘सिगरेट से जलाया’: सलमान खान की ‘गुलाब फूल’ वाली फोटो शेयर कर लिखा- सूअर, कायर… पूर्व GF ने औरतों को पीटने वाला बता डिलीट किया पोस्ट

सोमी ने सलमान को महिला से ऊपर समझने वाला 'सूअर' कहा। उन्हें महिलाओं को पीटने वाला कहा। साथ ही उन लोगों को भी लताड़ा जो सलमान के समर्थन में आ जाते हैं।

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान के ऊपर उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड और पाकिस्तानी एक्ट्रेस सोमी अली ने एक बार फिर से शारीरिक शोषण का इल्जाम लगाया। इस पोस्ट में उन्होंने सलमान को कई अपशब्द कहे और बाद में अपना पोस्ट भी डिलीट कर दिया।

पुरानी फिल्म की तस्वीर साझा करते हुए सोमी ने पोस्ट में बताया कि कैसे उसे भारत में प्रतिबंधित किया गया था और कैसे उसे कानून की धमकी दी गई थी। अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए सोमी ने कुछ अपशब्द भी कहे और सलमान खान पर शारीरिक शोषण के साथ अप्राकृतिक यौनाचार का भी आरोप मढ़ा।

उन्होंने कहा, “अभी बहुत कुछ होने वाला है। मेरे शो को भारत में बैन कर दिया गया और फिर वकीलों ने मुझे धमकाया। तुम कायर आदमी हो। मुझे प्रोटेक्ट करने के लिए 50 वकील खड़े हो जाएँगे, जो मुझे सिगरेट से जलने और फिजिकल एब्यूज से बचाएँगे जो मेरे साथ वर्षों तक तुमने किया है।”

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सोमी ने सलमान को महिला से ऊपर समझने वाला ‘सूअर’ कहा। उन्हें महिलाओं को पीटने वाला कहा। साथ ही उन लोगों को भी लताड़ा जो सलमान के समर्थन में आ जाते हैं। सोमी ने सलमान की लंबाई का मजाक उड़ाते हुए अपने पोस्ट के अंत में लिखा ‘अब जंग छेड़ने का समय आ गया है।’

सोमी अली का यह पोस्ट अब डिलीट हो चुका है पर सोशल मीडिया में इसका स्क्रीनशॉट शेयर हो रहा है। इससे पहले वह अपने पोस्टों में ऐशवर्या राय बच्चन को टैग करके कह चुकी हैं, “बॉलीवुड के हार्वे विंस्टन तेरी पोल खुलेगी। जिन औरतों को तूने सताया वो एक दिन सच बोलेंगी। जैसे ऐशवर्या राय बच्चन।”

इसी साल अगस्त में भी उनके नाम से एक पोस्ट हुआ था। जिसमें उन्होंने मैंने प्यार किया का एक पोस्टर साझा करते हुए कहा था, “ये शख्स महिलाओं के साथ मारपीट करता है। इसने न सिर्फ मुझे, बल्कि कई महिलाओं को पीटा है। इसे पूजना बंद करो प्लीज। ये मानसिक रूप से बीमार है।”

बता दें कि सोमी अली और सलमान खान की कहानी बहुत पुरानी है। आज सोमी 45 वर्ष की हैं। मगर जब वो 16 साल की थीं तब उन्होंने सलमान खान से शादी करने के सपने सजा लिए थे। सोमी ने अपना बैग पैक कर लिया था और अपनी अम्मी से कहा था कि वह भारत जाएँगी और सलमान से शादी करेंगी। इसके बाद वह भारत आईं भी और सलमान के साथ रिश्ते में रहीं भी, लेकिन चीजें वैसी नहीं हुईं जो उन्होंने सोची। नतीजतन उन्हें वापस मियामी लौटना पड़ा।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

8 दिन पीछा कर पुलिस ने चोर अब्दुल और सादिक को पकड़ा, कोर्ट ने 15 दिन बाद दे दी जमानत: बाहर आने के बाद...

सादिक और अब्दुल्ला बचपने के साथी थी और एक साथ कई घरों में चोरियों की घटना को अंजाम दे चुके थे। दोनों को मिला कर लगभग 1 दर्जन केस दर्ज हैं।

बाल उखाड़े, चाकू घोंपा, कपड़े फाड़ सड़क पर घुमाया: बंगाल में मुस्लिम भीड़ ने TMC की महिला कार्यकर्ता को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, पीड़िता ने...

बंगाल में टीएमसी महिला वर्कर की हथियारबंद मुस्लिम भीड़ ने घर में घुस कर पिटाई की। इस दौरान उनकी दुकान लूटी गई और मकान में भी तोड़फोड़ हुई।
- विज्ञापन -