भारत की टीम श्रीलंका को हरा कर क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुँच गई है। इस मैच में भारत ने श्रीलंका को 302 रनों से हरा कर रिकॉर्ड जीत दर्ज की। श्रीलंका को सिर्फ 55 रन पर ऑल आउट करने में गेंदबाज मोहम्मद शामी का 18 रन देकर 5 विकेट लेना सबसे अहम रहा। लेकिन इसी पर अब एक पाकिस्तानी क्रिकेटर (पूर्व) ने गंभीर आरोप लगाए हैं।
हसन रजा नाम के पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने ABN News चैनल पर एंकर से बात करते हुए अंपायर, थर्ड अंपायर, BCCI, ICC आदि पर गंभीर आरोप लगाए। हसन का मानना है कि मोहम्मद शामी, मोहम्मद सिराज या जसप्रीत बुमराह अगर सीम या स्विंग करा पा रहे हैं तो इसकी वजह है उनको दी जाने वाली अलग तरह की गेंद। इनके अनुसार इस अलग तरह की गेंद पर कुछ एक्स्ट्रा लेयर या एक्स्ट्रा कोटिंग की गई है।
ICC Might Give Different Ball to Indian Bowlers thats why they are Getting Seam and Swing More Than Others.Ex Test Cricketer Hasan Raza.#CWC23 #INDvSL pic.twitter.com/7KCQoaz0Qs
— Hasnain Liaquat (@iHasnainLiaquat) November 2, 2023
एंकर ने हसन रजा से बात करते हुए कुतर्क दिया कि जिस प्रतिभा के गेंदबाज मोहम्मद शामी, मोहम्मद सिराज या जसप्रीत बुमराह हैं, वैसे ही शाहीन शाह आफरीदी भी हैं। इसी को आगे बढ़ाते हुए एंकर ने सवाल किया कि सीम या स्विंग सिर्फ भारतीय गेंदबाजों को क्यों मिल रहा है? हसन रजा ने एंकर को जवाब देते हुए तर्क के बजाय कुतर्क को ही बढ़ाया।
4 मिनट के अपने जवाब में हसन रजा ने कहा कि मोहम्मद शामी, मोहम्मद सिराज या जसप्रीत बुमराह जिस तरह से बॉल फेंक रहे हैं, वो एलन डोनल्ड की याद दिला रहा और इसके पीछे वजह यह है कि इनको अलग तरह की गेंद दी जा रही है। हसन के मुताबिक इसके पीछे अंपायर या ICC या BCCI किसी का भी हाथ हो सकता है।
भारत के बैट्समैन बढ़िया खेले, श्रीलंका के खराब… इस तरह की बात एक बार भी हसन रजा ने नहीं कही। उनके अनुसार जिस पिच पर भारत के बैट्समैन बढ़िया खेले, उसी पिच पर श्रीलंका के बैट्समैन खराब खेले क्योंकि गेंद सीम-स्विंग ज्यादा कर रही थी क्योंकि गेंद ही अलग क्वालिटी की दी गई थी।
गेंदबाजी के अलावे डीआरएस पर भी सवाल उठाते हुए हसन रजा ने कहा कि बहुत सारे फैसले भारत को खुश करने के लिए दिए गए। जबकि इसी डीआरएस में दूसरी टीमों के खिलाफ फैसले दिए गए। इसी शो में एंकर यह भी कहता नजर आता है कि 5 विकेट लेने के बाद मोहम्मद शामी जमीन पर इसलिए बैठे क्योंकि उनको सजदा करना था लेकिन वो ‘डर के माहौल’ के कारण ऐसा नहीं कर सके।
इस पूरी बातचीत को आप 50 सेकंड के बाद से 4:55 तक सुन सकते हैं। इसके तुरंत बाद हालाँकि पैनल में बैठे दूसरे शख्स ने इस तरह के ‘आसमानी’ ख्याल को खारिज कर दिया। आपको बता दें कि हसन रजा 14 साल 227 दिन की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करके रिकॉर्ड बनाए थे। हालाँकि बाद में पाकिस्तान क्रिकेट ने इनके जन्मदिन की सही जानकारी के अभाव में इस रिकॉर्ड को खुद ही हटा लिया था। यह वही हसन रजा है, जिस पर क्रिकेट में फिक्सिंग का भी आरोप लगा है।