भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज पर भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। भारत को मैच जिताने में रोहित शर्मा, केएल राहुल और हर्षल पटेल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। शुक्रवार (26 नवंबर 2021) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में तीसरा मैच खेला जाएगा। भारत की जीत से कॉन्ग्रेस नेता शशि थरूर बेहद खुश हैं। इसको लेकर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उनका मानना है कि तीसरे टी-20 मुकाबले में सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर श्रेयस अय्यर को कप्तानी करनी चाहिए।
केरल के तिरुवनन्तपुरम से सांसद थरूर ने ट्वीट किया, ”भारत को टी-20 सीरीज जीतते देखना अच्छा लगा। अगले मैच के लिए हमें उन लोगों को आराम देना चाहिए, जिन्होंने अपना बेहतर प्रदर्शन दिखाया है। रोहित शर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर को अब आराम करना चाहिए। श्रेयस अय्यर को कप्तान के तौर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलना चाहिए।”
Similarly, Someday pappu will perform and then rested so that u can become president 😂😂
— ॐ (@NaMoAgain2_0) November 19, 2021
थरूर का यह ट्वीट सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आया है। एक यूजर ने लिखा, ”इसी तरह, किसी दिन पप्पू प्रदर्शन करेंगे और फिर आराम करेंगे, ताकि आप अध्यक्ष बन सकें।”
शशि जी कृपया क्रिकेट को क्रिकेट ही रहने दे ,उसमें राजनीति ना करें ।बदलना ही है तो अपनी पार्टी का कप्तान बदले ।
— Prakash Singh (@Prakash89598026) November 20, 2021
एक अन्य यूजर ने लिखा, “शशि जी कृपया क्रिकेट को क्रिकेट ही रहने दे, उसमें राजनीति ना करें। बदलना ही है तो अपनी पार्टी का कप्तान बदले।”
आपको बता दें थरूर जो कि खुद केरल से हैं। उन्होंने श्रेयस अय्यर को कप्तान के तौर पर टीम का नेतृत्व करने की बात कही है, जिनकी जड़ें केरल से हैं। श्रेयस अय्यर का जन्म 6 दिसंबर 1994 को मुबंई के चेंबूर में हुआ था, लेकिन उनके पिता संतोष अय्यर केरल से हैं और माँ रोहिणी अय्यर कर्नाटक के मंगलोरियन तुलुवा से हैं।