Wednesday, June 26, 2024
Homeविविध विषयअन्यश्रेयस तलपड़े की हालत स्थिर, 48 घंटे बाद परिवार को देख मुस्कुराए: पत्नी ने...

श्रेयस तलपड़े की हालत स्थिर, 48 घंटे बाद परिवार को देख मुस्कुराए: पत्नी ने ली राहत की सांस, शूटिंग के वक्त पड़ा था दिल का दौरा

बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े को दिल का दौरा पड़ने के बाद उनकी सेहत को लेकर अच्छी खबर आई। उनकी हालत में तेजी से सुधार आ रहा है। हार्ट अटैक के बाद 48 घंटे वो अपने परिवार को देख के मुस्कुराए हैं।

बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े को दिल का दौरा पड़ने के दो दिन बाद अब अच्छी खबर आई है। उनकी की हालत में सुधार हो रहा है। वो 48 घंटे बाद शनिवार (16 दिसंबर,2023) सुबह अपने परिवार को देखकर मुस्कुराए। इसके बाद उनके परिवार सहित उनके फैंस ने भी राहत की सांस ली।

उनके परिवार के एक सदस्य ने एंटरटेनमेंट पोर्टल को बताया, “श्रेयस अब बेहतर है। वह ठीक हो रहे हैं और सर्जरी भी ठीक रही। आज सुबह उसने हमारी ओर देखा और मुस्कुराया। ये हम सभी के लिए राहत की बात थी। वह खुद कुछ दिनों में आपसे बात करेंगे।”

वहीं शुक्रवार (15 दिसंबर,2023) को श्रेयस तलपड़े की पत्नी दीप्ति ने भी एक बयान जारी कर उनकी सेहत के बारे में खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि अभिनेता की हालात अब स्थिर हैं।

दीप्ति तलपड़े ने लिखा, “मैं अपने पति को हालिया हुई सेहत की परेशानी को लेकर फिक्र जताने और उनकी सेहतमंदी के लिए शुभकामनाएँ भेजने वालों का दिल से शुक्रिया करना चाहती हूँ। मुझे सभी को यह बताते हुए राहत मिल रही है कि उनकी हालत अब स्थिर है और कुछ दिनों में उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी।”

दीप्ति ने आगे लिखा, “इस दौरान मेडिकल टीम की असाधारण देखभाल और वक्त पर प्रतिक्रिया ने उनकी जान बचाने में अहम भूमिका निभाई है और हम उनकी विशेषज्ञता के लिए आभारी हैं। हम आपसे हमारी निजता का सम्मान करने का अनुरोध करते हैं क्योंकि उनकी रिकवरी जारी है। आपका अटूट समर्थन संकट के इस वक्त में हम दोनों को मजबूत बनाए रखने का जबरदस्त जरिया रहा है।”

बताते चलें कि 47 साल के श्रेयस तलपड़े को गुरुवार (14 दिसंबर, 2023) को दिल का दौरा पड़ा था। वो इस दिन मुंबई में अपनी आने वाली फिल्म वेलकम 3 सीरीज की फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ की शूटिंग कर रहे थे। वेलकम 3 आने वाले साल 2024 में क्रिसमस पर रिलीज़ होनी है।

शूटिंग के बाद घर पहुँचने पर उन्होंने बेचैनी की शिकायत की और जमीन गिर पड़े। इसके बाद तलपड़े को अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान उनको दिल का दौरा पड़ा और तुरंत उनकी एंजियोप्लास्टी की गई।

तलपड़े की आने वाली फिल्म में उनके अलावा अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और तुषार कपूर भी अहम रोल में हैं। वेलकम 3 में अरशद वारसी और संजय दत्त भी नजर आएँगे।

वेलकम फ्रैंचाइज़ी की दो मूल फ़िल्में 2007 और 2015 में रिलीज़ हुईं थी। इन फिल्मों में, नाना पाटेकर और अनिल कपूर की जोड़ी ने उदय भाई और मजनू भाई के किरदार निभाए थे।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

तिहाड़ जेल में अरविंद केजरीवाल से पूछताछ, ट्रायल कोर्ट में पेश करेगी CBI: जमानत पर रोक के बाद सुप्रीम कोर्ट पहुँचे CM

सुप्रीम कोर्ट में पहुँचा मामला ईडी द्वारा गिरफ्तारी से जुड़ा है, लेकिन अब सीबीआई भी उन्हें गिरफ्तार करने वाली है, तो ये साफ है कि अरविंद केजरीवाल को अभी सलाखों के पीछे ही रहना होगा।

‘बड़ी संख्या में OBC ने दलितों से किया भेदभाव’: जिस वकील के दिमाग की उपज है राहुल गाँधी वाला ‘छोटा संविधान’, वो SC-ST आरक्षण...

अधिवक्ता गोपाल शंकरनारायणन SC-ST आरक्षण में क्रीमीलेयर लाने के पक्ष में हैं, क्योंकि उनका मानना है कि इस वर्ग का छोटा का अभिजात्य समूह जो वास्तव में पिछड़े व वंचित हैं उन तक लाभ नहीं पहुँचने दे रहा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -