सौरव गांगुली ने अपने भविष्य को लेकर लग रही अटकलों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने बताया है कि वे एक एजुकेशनल एप लॉन्च करने जा रहे हैं। यह एप पूरी दुनिया के छात्रों की पढ़ाई में मदद करेगा। अटकलों की शुरुआत गांगुली के बुधवार 1 जून 2022 को किए गए एक ट्वीट से शुरू हुई थी, जिसमें उन्होंने जीवन में एक ‘नया अध्याय’ शुरू करने की बात कही थी।
I have launched a worldwide educational app: Sourav Ganguly, BCCI President in Kolkata pic.twitter.com/Ku5X5vxyse
— ANI (@ANI) June 1, 2022
ट्वीट में गांगुली ने कहा था, “1992 से शुरू किए गए मेरे क्रिकेट कैरियर को आज 30 साल हो गए। खास बात ये है कि इसमें आप सभी का बहुत समर्थन मिला। उन सभी समर्थकों का धन्यवाद। आज से मैं कुछ ऐसा करने को सोच रहा हूँ जो कई लोगों की मदद कर सके। मुझे आशा है कि आप सभी का समर्थन मुझे आगे भी मिलता रहेगा।”
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) June 1, 2022
इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया और मीडिया के कुछ प्लेटफार्म पर गांगुली के BCCI अध्यक्ष पद से इस्तीफे की अटकलें शुरू हो गईं। इसी के साथ कुछ लोगों द्वारा उनके राजनीति में आने के भी कयास लगाए जाने लगे। इसके बाद BCCI सचिव जय शाह को स्पष्ट करना पड़ा था कि गांगुली ने बोर्ड से इस्तीफा नहीं दिया है।
सौरव गांगुली के ट्वीट से मचा बवाल, जय शाह ने कहा- नहीं छोड़ा #BCCI चीफ का पद#SouravGanguly https://t.co/JHeC0bP0j4
— Hindustan (@Live_Hindustan) June 1, 2022
गौरतलब है कि बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर गांगुली का तीन साल का कार्यकाल इसी साल सितंबर में खत्म होने वाला है।