अंकिता लोखंडे ने उन मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया है जिसमें दावा किया गया था कि सुशांत सिंह राजपूत उनके फ्लैट की ईएमआई भरते थे। अंकिता ने फ्लैट का रजिस्ट्रेशन और बैंक डिटेल शेयर करते हुए बताया है कि ईएमआई हर महीने उनके ही बैंक अकाउंट से जाती है।
अंकिता ने ट्वीट कर कहा है, “यहॉं मैं सभी अटकलों को विराम देती हूॅं। मैं इससे ज्यादा चीजों को साफ-साफ नहीं बता सकती। यहॉं मैं अपने फ्लैट के रजिस्ट्रेशन और अपने बैंक खातों (1 जनवरी 2019 से 1 मार्च 2020 तक) का पूरा विवरण रख रही हूॅं। मेरे अकाउंट से हर महीने सभी ईएमआई के अमाउंट कटे हैं। मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकती। सुशांत को न्याय मिले।”
Here i cease all the https://t.co/Hijb7p0Gy6 transparent as I could https://t.co/YUZm1qmB3L Flat’s Registration as well as my Bank Statement’s(01/01/19 to 01/03/20)highlighting the emi’s being deducted from my account on monthly basis.There is nothing more I have to say🙏 pic.twitter.com/qpGQsIaOGw
— Ankita lokhande (@anky1912) August 14, 2020
दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सूत्रों के हवाले से यह दावा किया गया था कि सुशांत सिंह राजपूत उस फ्लैट की ईएमआई भी भरते थे, जिसमें उनकी एक्स गर्लफ्रेंंड अंकिता लोखंडे रहती हैं। ईडी सुशांत सुसाइड मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जॉंच कर रही है।
रिपोर्ट में दावा किया गया था कि सुशांत मलाड में स्थित 4.5 करोड़ रुपए के एक फ्लैट का ईएमआई भर रहे थे। ये शायद वही फ्लैट है जिसमें अंकिता रहती हैं। सूत्रों के मुताबिक सुशांत के खाते से हर महीने इस फ्लैट का ईएमआई कट रहा था। यह फ्लैट सुशांत के ही नाम पर है।
बताया जा रहा था कि रिया चक्रवर्ती ने भी पूछताछ के दौरान इस फ्लैट का जिक्र किया था। उसने दावा किया था कि सुशांत चाह कर भी अंकिता से ये फ्लैट खाली करने को नहीं कह पा रहे थे। उल्लेखनीय है कि सुशांत की आत्महत्या की खबर आने के बाद से ही अंकिता मुखर रही हैं और लगातार इस मामले की जॉंच की मॉंग करती रही हैं। दोनों 6 साल तक एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे।
इस बीच ED ने मुंबई पुलिस पर जॉंच में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि चार बार चिट्ठी लिखे जाने के बावजूद मुंबई पुलिस सुशांत का फोन उसे सौंप नहीं रही है।
EMI of a flat where #SushantSinghRajput‘s friend and actor Ankita Lokhande used to stay, was deducted from Sushant’s bank account. This flat is registered in Sushant’s name: ED (Enforcement Directorate) Officer pic.twitter.com/ZusHOFIJaw
— ANI (@ANI) August 14, 2020
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) सुशांत सिंह राजपूत के खातों से 15 करोड़ रुपए के गबन के मामले की जाँच कर रही है।
टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक ईडी को अपनी तफ्तीश आगे बढ़ाने के लिए सुशांत के मोबाइल फोन के रिकॉर्ड की जरूरत है। लेकिन अभी तक मुंबई पुलिस से सहयोग नहीं मिला है।
#Breaking | Despite @Dir_ed writing 4 letters to Mumbai Police seeking Sushant Singh’s phone, it has not yet been handed over.
— TIMES NOW (@TimesNow) August 14, 2020
Bhavatosh Singh with details. | #TimeNowForCBIForSSR pic.twitter.com/uulnsizPuN
ईडी सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार के सदस्यों से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ कर रही है। ईडी ने कथित तौर पर 2 आईपैड और एक लैपटॉप सहित परिवार से संबंधित मोबाइल फोन जब्त किए हैं। ईडी के डायरेक्टर ने मुंबई पुलिस को चार बार पत्र लिखकर कहा कि उन्हें अपनी जाँच में सुशांत के फोन की जरूरत है। इसके बावजूद मुंबई पुलिस ने सुशांत का फोन ईडी को नहीं सौंपा है।