चक्रवाती तूफान ‘निवार’ (Cyclonic Storm Nivar) अगले 12 घंटे में अति विकराल रूप धर बुधवार आधी रात या गुरुवार तड़के तमिलनाडु और पुडुचेरी के बीच तट से टकराएगा। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी। इस बीच सरकार ने कहा है कि चेम्बरमबक्कम झील में क्षमता से अधिक पानी होने की आशंका के चलते झील का पानी छोड़ा जाएगा।
It is very likely to move west-northwestwards for next 06 hours and northwestwards thereafter; cross Tamil Nadu and Puducherry coasts between Karaikal and Mamallapuram during the night of 25th Nov as a very severe cyclonic storm with wind speed 120-130 kmph gusting to 145 kmph.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) November 25, 2020
बुधवार को आईएमडी द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया, “चक्रवाती तूफान के अगले 12 घंटे में अति विकराल रूप धरने की आशंका प्रबल है। इसके उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने और 25 नवंबर की रात या 26 नवंबर तड़के तमिलनाडु और पुडुचेरी के बीच कराईकल और मामल्लापुरम पर तट से टकराने की आशंका है। तूफान की गति 120-130 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी जो बढ़कर 145 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है।”
राष्ट्रीय आपदा रिस्पांस फोर्स के महानिदेशक एसएन प्रधान ने बताया है, “तमिलनाडु से लगभग 30,000 से अधिक लोगों को निकाला गया है और पुडुचेरी से 7,000 लोगों को निकाला गया है। केंद्र, राज्य और स्थानीय सरकारें मिलकर काम कर रही हैं। क्षति को कम करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।”
About more than 30,000 people have been evacuated from Tamil Nadu & 7,000 people have been evacuated from Puducherry. Central, state & local governments are working in tandem. All efforts are being made to minimise damage: SN Pradhan, DG, National Disaster Response Force https://t.co/npi9jJx4Oi
— ANI (@ANI) November 25, 2020
उन्होंने आगे कहा, “चक्रवात निवार को ‘बेहद गंभीर’ के रूप में वर्गीकृत किया गया है। इस दृष्टिकोण के साथ हम खराब से खराब स्थिति से निपटने की तैयारी कर रहे हैं। हमारी टीमें पिछले 2 दिनों से मैदान पर हैं। अब तक तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश में 25 टीमें तैनात हैं।”
घरों में रहने की अपील
तमिलनाडु और पुडुचेरी के तट से आज चक्रवाती तूफान निवार गुजरने वाला है। इसे लेकर सरकार और एनडीआरएफ की टीमें सतर्क हो गई हैं। तटीय इलाकों में बिना किसी कारण लोगों से घर से बाहर निकलने से मना किया गया है। पुडुचेरी की एलजी किरण बेदी ने लोगों से घर में रहने की अपील की है। पुडुचेरी के मुख्यमंत्री नारायण सामी ने कहा है कि साइक्लोन आज शाम से तटीय इलाकों को छुएगा। एनडीआरएफ, तटरक्षक बल, दमकल विभाग सहित विभिन्न राज्य और केंद्रीय एजेंसियों के कर्मचारियों की तैनाती किसी भी स्थिति से निपटने के लिए की गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी से बातचीत कर तूफान से पैदा हालात की जानकारी ली और केंद्र से हर संभव मदद का भरोसा दिया। एनडीआरएफ ने कहा कि चक्रवाती तूफान की स्थिति तेजी से बदल रही है और यह 120 से 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाले अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल सकता है।
#CycloneNivar intensified into Severe Cyclonic Storm & lay centred at 2330 hrs IST of 24th November over southwest Bay of Bengal. It is about 310 km of Cuddalore & is very likely to intensify further into a very severe cyclonic storm during next 12 hrs: India Meteorological Dept pic.twitter.com/bbNUsK06UG
— ANI (@ANI) November 24, 2020
तूफान के मद्देनजर तमिलनाडु और पुडुचेरी में बुधवार को सार्वजनिक छुट्टी घोषित की गई है और सार्वजनिक परिवहन को स्थगित कर दिया गया है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने कहा, “बुधवार को राज्य में आम छुट्टी होगी लेकिन आवश्यक सेवा से जुड़े कर्मी काम करेंगे।”
पुडुचेरी के उद्योग एवं राजस्व मंत्री एमओएचएफ शाहजहाँ ने कहा कि बुधवार को सभी सरकारी कार्यालयों में छुट्टी होगी और लोगों की सुरक्षा के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं। उधर, चक्रवात को देखते हुए विमान सेवा इंडिगो ने कहा है कि बुधवार को निर्धारित 49 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि आगे की स्थितियों के अनुरूप अब फैसला लिया जाएगा।
Southern Railways announces train diversions in view #CycloneNivar https://t.co/IHogwHqe8C pic.twitter.com/BzCNeh5VcZ
— ANI (@ANI) November 25, 2020
तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी में चक्रवाती तूफान निवार के मद्देनजर एनडीआरएफ के करीब 1,200 बचाव कर्मियों को तैनात किया गया है और 800 अन्य को तैयार रखा गया है। चेन्नई हवाई अड्डे पर आने और यहाँ से जाने वाली उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा ट्रेनों को भी रद्द किया गया है। खतरनाक चक्रवात ‘निवार’ के मद्देनजर चेन्नई एयरपोर्ट पर उड़ानों का संचालन आज शाम 7 बजे से लेकर कल सुबह 7 बजे तक निलंबित किया गया है।
Due to #CycloneNivar, aircraft operations at Chennai Airport will remain suspended from 7 pm today to 7 am tomorrow.
— ANI (@ANI) November 25, 2020
फिलहाल कहाँ है चक्रवात
near latitude 10.2°N and longitude 82.0°E about 300 km east-southeast of Cuddalore, about 310 km east southeast of Puducherry and 370 km south southeast of Chennai. It is very likely to intensify further into a Very Severe Cyclonic Storm during next 12 hours.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) November 25, 2020
निवार चक्रवात फिलहाल पश्चिम-पश्चिमोत्तर की ओर बढ़ रहा है और 6 घंटे बाद इसके उत्तर-पश्चिम की ओर मुड़ने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पश्चिम में है, जो कि कुड्डालोर के पूर्व और दक्षिण पूर्व में 310 किमी दूर है। पुडुचेरी से इसकी दूरी 350 किमी और चेन्नई से 370 किमी दूर है। अगले 6 घंटों में इसके और ज्यादा खतरनाक होने की आशंका बढ़ती जा रही है।
#WATCH | Tamil Nadu: Visuals from Marina Beach in Chennai as strong winds hit the region, sea turns rough.
— ANI (@ANI) November 25, 2020
#CycloneNivar is likely to cross between Mamallapuram and Karaikal during midnight today and early hours of 26th November, as per IMD pic.twitter.com/yBqgARoirS
तमिलनाडु के मामल्लापुरम में भारी बारिश हो रही है। निवार चक्रवात आज आधी रात को या कल तड़के मामल्लापुरम और कराईकल के बीच से गुजर सकता है। मामल्लापुरम में बारिश के साथ-साथ तेज हवाएँ भी चल रही हैं। वहीं समुद्र में तेज लहरें भी उठ रही हैं।
इमरजेंसी के लिए स्वास्थ्य सेवा
तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी. विजयभास्कर ने कहा कि आपातकालीन मेडिकल सुविधाएँ सुनिश्चित करने के लिए पूरी तैयारी की जा रही है। पीएचसी स्तर पर दवाएँ भंडारित कर ली गई हैं। सभी सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलिंडर की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही किसी भी इमरजेंसी के लिए ‘हॉस्पिटल ऑन व्हील्स’ को भी तैयार रहने को बोला गया है।
UGC-NET 2020 examination scheduled on November 26 (Mathematical Sciences and Chemical Sciences) stands postponed until further notice in respect of all exam centres which are located in Puducherry and Tamil Nadu: National Testing Agency. #NivarCylone
— ANI (@ANI) November 25, 2020
यूजीसी-नेट 2020 परीक्षा स्थगित
चक्रवाती तूफान ‘निवार’ के खतरा को देखते हुए तमिलनाडु और पुडुचेरी में 26 नवंबर को होने वाली यूजीसी-नेट 2020 (गणित और रसायन विज्ञान) की परीक्षा अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है।