कॉमेडी के नाम पर भारत की बुराई करने वाले कॉमेडियन वीर दास का जगह-जगह विरोध हो है रहा लेकिन उसे अब भी अपने किए पर शर्म नहीं आ रही। उसने इंडिया टुडे से बात करते हुए फिर कहा कि वो अमेरिका में अपना काम करने के लिए आया है और उसे वो जारी रखेगा।
इंडिया टुडे से बातचीत में वह बोला, “मैं यहाँ जॉब करने आया हूँ और उसे जारी रखूँगा। मैं रुकुंगा नहीं। मेरा काम लोगों को हँसाना है और मैं हँसाता रहूँगा। अगर आपको वो हँसने लायक नहीं लगता तो मत हँसो।”
बता दें कि पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वीरदास की एक वीडियो वायरल होनी शुरू हुई थी। इस वीडियो में कई जगह उसने भारत का अपमान किया था। जब इंडिया टुडे ने उस पर उसेसे सवाल किया तो वह बोला, “मैं सिर्फ शो कर रहा था। हम बिलकुल भरे थे। वो मेरी ऑडियंस थी और वो लिखा भी मैंने ही था।”
उसने यह भी कहा कि वह खुद को भाग्यशाली मानता हैं कि उसे कभी सेंसरशिप का सामना नहीं करना पड़ा। वह बोले, “मैं भाग्यशाली रहा हूँ कि मैंने कभी सेंसरशिप एक्सपीरिएंस नहीं किया। मैंने नेटफ्लिक्स के साथ तीन कॉमेडी स्पेशल किए हैं और हमारे बीच केवल एक ही बातचीत हुई है। वह बोले ‘जाओ लोगों को हँसाओ’ और मैंने ‘ओके’ कहा।”
वीर दास ने कहा, “हमें भारत में और कॉमेडी क्लब चाहिए ताकि लोगों को हँसाया जा सके उन्हें प्यार दिया जा सके।”
“I am here to do my job and will continue. I won’t stop. My job is to make people laugh and if you don’t find it funny, don’t laugh. I haven’t faced any censorship till date,” @thevirdas said.https://t.co/PsyfYAW7PK
— IndiaToday (@IndiaToday) November 22, 2021
गौरतलब है कि वीर दास ने 16 नवंबर को अमेरिका के जॉन एफ केनेडी सेंटर में 7 मिनट तक भारत विरोधी प्रोपगेंडा को जमकर हवा दी थी। अपने वन लाइनर्स की मदद से उसने भारत को, भारत की राजनीति को, स्थानीय मुद्दों को, पीएम मोदी को खूब कोसा और हर प्रोपगेंडाबाज की तरह उसने भारत में नारी को पूजने की जो परंपरा है उसे रेप से जोड़ा।
मंच पर खड़ा होकर वीर दास ने कहा था, “मैं उस भारत से आता हूँ जहाँ महिला को सुबह पूजा जाता है और रात में गैंगरेप होता।” अजीब बात ये है कि उसने अमेरिका में खड़े होकर भारत में हो रहे रेपों के बारे में बात की, लेकिन ये भूल गया कि अमेरिका रेप मामलों में बहुत आगे है।
इसके अलावा हिंदुओं को असहिष्णु दिखाते हुए भगवा रंग का भी मखौल उड़ाया। साथ ही साथ भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर क्रिकेट पर भी तंज कसा। इसके बाद वैश्विक स्तर पर पीएम केयर फंड पर वीर दास ने सवाल उठाए। ऐसे ही स्थानीय मुद्दों को भी उठाने से वीर दास ने गुरेज नहीं किया।