टीम इंडिया ने श्रीलंका के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की है। गुवाहटी में खेले गए सीरीज के पहले मैच में भारत ने श्रीलंका को 67 रनों से हरा दिया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 373 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। जवाब में श्रीलंका की टीम 306 रन ही बना सकी।
इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 373 रन बनाए। भारत की तरफ से विराट कोहली ने सर्वाधिक 113 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 67 गेंदो पर 83 रनों की पारी खेली। शुभमन गिल ने भी 60 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 70 रन बनाए। विराट कोहली को उनकी शानदार पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
That’s that from the 1st ODI.#TeamIndia win by 67 runs and take a 1-0 lead in the series.
— BCCI (@BCCI) January 10, 2023
Scorecard – https://t.co/262rcUdafb #INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/KVRiLOf2uf
इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही। पावरप्ले में ही श्रीलंका के 2 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। इसके बाद एक छोर पर खड़े निशांका ने 72 रनों की पारी खेली। धनंजय डीसिल्वा ने भी 47 रन बनाए, अंत में दासुन शनाका ने 108 रनों की पारी खेली, लेकिन तब तक मैच श्रीलंका के हाथ से जा चुका था। हालाँकि, उन्होंने श्रीलंका का स्कोर 300 के पार पहुँचा दिया। शनाका एक छोर पर नाबाद रहे और श्रीलंका 67 रनों से मैच हार गई।
374 रनों का पीछा कर रहे श्रीलंकाई बल्लेबाज कुल 306 रन ही बना सके। भारत के लिए उमरान मलिक ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। इस सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार 12 जनवरी, 2023 को कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा। याद हो कि हाल ही में विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ मथुरा पहुँचे थे और वहाँ एक संत के आश्रम में प्रवचन सुन कर उनका आशीर्वाद भी लिया था, जिसके वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आए थे।