भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने भारतीय टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का बड़ा ऐलान किया है। वह आगामी टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान नहीं रहेंगे। उन्होंने गुरुवार (16 सितम्बर, 2021) शाम को अपने टि्वटर हैंडल पर इस फैसले की घोषणा की। लेकिन वो बतौर बल्लेबाज टीम से जुड़े रहेंगे।
Virat Kohli announces on Twitter that he is stepping down as the team’s T20 Captain after T20 World Cup in Dubai. pic.twitter.com/sIHmQpmx9a
— ANI (@ANI) September 16, 2021
इसके साथ ही विराट कोहली के टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद ये सवाल भी उठ रहा है कि आखिर उनके बाद टीम की कमान कौन सँभालेगा? फिलहाल इस रेस में रोहित शर्मा सबसे आगे बताए जा रहे हैं हैं जिनका बतौर टी20 कप्तान रिकॉर्ड काफी अच्छा है।
विराट कोहली ने ट्वीट में लिखा, “इस फैसले तक मैं काफी समय लेकर पहुँचा हूँ। मैंने अपने करीबी लोगों से काफी चर्चा की। रवि शास्त्री, रोहित शर्मा जो कि टीम के अहम सदस्य हैं उनसे बातचीत के बाद ही मैंने ये फैसला लिया। मैंने फैसला किया है कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद मैं टी20 टीम की कप्तानी छोड़ दूँगा। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह, सभी सेलेक्टर्स से भी मैंने इसपर बातचीत की है। लेकिन मैं भारतीय टीम की सेवा जारी रखूँगा।”
🇮🇳 ❤️ pic.twitter.com/Ds7okjhj9J
— Virat Kohli (@imVkohli) September 16, 2021
बता दें कि भारतीय टीम आगामी टी20 वर्ल्ड कप में 24 अक्टूबर को अपने अभियान की शुरुआत करेगी। भारत का पहला मुकाबला चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ होगा।
गौरतलब है कि विराट कोहली का बतौर टी20 कप्तान रिकॉर्ड शानदार रहा है। विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने 65 फीसदी से ज्यादा टी20 मैच जीते हैं जो कि धोनी से 6 फीसदी ज्यादा है। विराट कोहली ने 45 में से 27 टी20 मैचों में जीत दिलाई, जबकि 14 में हार मिली। 2 मैच टाई रहे और 2 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला। विराट कोहली का जीत प्रतिशत 65.11 रहा है। वहीं एमएस धोनी ने 72 टी20 मैचों में भारत की कप्तानी की, जिसमें से 41 में जीत मिली और 28 में हार। एक मैच टाई रहा और 2 मैच बेनतीजा रहे। उनका जीत प्रतिशत 59.28 है।