‘भारतीय मौसम विज्ञान विभाग’ (IMD) के मुताबिक, भारत से लगे अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में एक साथ दो चक्रवाती तूफानों ‘तेज’ और ‘हामून ‘का साया मंडरा रहा है। आईएमडी ने इन दोनों चक्रवाती तूफानों को गंभीर बताते हुए चेतावनी जारी की है।
गंभीर चक्रवाती तूफ़ान में तब्दील हुआ ‘हामून’
चक्रवाती तूफान ‘हामून’ बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी के ऊपर ‘गंभीर’ चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है। इसे ये नाम ईरान ने दिया है। आईएमडी की मंगलवार (24 अक्टूबर, 2023 ) सुबह 11 बजे की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान हामून बीते 6 घंटों के दौरान 18 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ गया है।
वहीं मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान ‘हामून’ को लेकर पश्चिम बंगाल, ओडिशा, मिजोरम और मेघालय सहित सात राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक, ‘हामून’ की वजह से केरल में भारी बारिश हुई। इस तूफान के 25 अक्टूबर की शाम तक खेपूपारा और चटगाँव के बीच बांग्लादेश तक को पार करने की संभावना है। इससे ओडिशा के तटीय इलाकों, मिजोरम और मणिपुर में भारी बारिश होने की आशंका है।
इसके साथ ही 25 अक्टूबर को नगालैंड, मणिपुर और त्रिपुरा में भी तेज बारिश हो सकती है। हालाँकि, इसे लेकर आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र का कहना था कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर मंगलवार सुबह तक हवा की रफ्तार 80-90 प्रतिघंटे से बढ़कर 100 किलोमीटर प्रति घंटा होने से हामून का ओडिशा पर सीधा असर नहीं पड़ेगा।
Cyclonic Storm 'Hamoon' intensifies into 'severe' cyclonic storm over the Northwest Bay of Bengal.
— All India Radio News (@airnewsalerts) October 24, 2023
IMD says, Cyclonic Storm '#Hamoon' over Northwest and adjoining West central Bay of Bengal moved northeastwards with speed of 18 km per hour during past 6 hours. pic.twitter.com/LMfRUYB4NZ
यमन-ओमान के तटों को पार कर गया चक्रवाती तूफान ‘तेज’
उधर दूसरी तरफ हिंद महासागर के दूसरी ओर अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान ‘तेज’ काफी वक्त से ओमान और यमन की सीमा के पास रुका हुआ था है। मौसम विभाग के मुताबिक, गंभीर चक्रवाती तूफान तेज के 24 अक्टूबर की दोपहर के करीब अल गैदाह (यमन) और सलालाह (ओमान) के बीच यमन-ओमान तटों को पार करने का अनुमान जताया गया।
इस दौरान इसकी रफ्तार 115- 125 किलोमीटर प्रति घंटे से 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुँच सकती है। मौसम एजेंसी ने कहा कि चक्रवात के 25 अक्टूबर की सुबह यमन में अल ग़ैदा और ओमान में सलालाह के बीच यमन-ओमान तट को पार करने की संभावना है।
चक्रवात तेज के मद्देनजर आईएमडी ने मछुआरों के लिए चेतावनी जारी की है और समुद्र में गए मछुआरों को तुरंत तट पर लौटने के लिए कहा है। उन्हें 25 अक्टूबर तक दक्षिण-पश्चिम अरब सागर में और 25 अक्टूबर की रात तक समुद्र के पश्चिम-मध्य हिस्से में न जाने की सलाह दी गई है।
शनिवार (21 अक्टूबर, 2023 ) को समाचार एजेंसी PTI ने मौसम विज्ञान केंद्र की निदेशक मनोरमा मोहंती के हवाले से खबर दी कि चक्रवात तेज का गुजरात पर कोई असर नहीं होगा. उन्होंने कहा, “गुजरात में अगले सात दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा।”