मैसेजिंग एप वाट्सएप पर अब रुपयों के लेन-देन का काम भी मैसेज भेजने जितना आसान हो गया है। हाल में NCPI (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) के साथ साझेदारी करने के बाद वाट्सएप ने यूपीआई का उपयोग करते हुए इस फीचर यानी इंडिया-फर्स्ट, रियल टाइम पेमेंट सिस्टम को डेवलप किया है।
न्यूजबाइट के अनुसार इसका परीक्षण दो साल पहले शुरू हुआ था लेकिन तब कुछ बाधाओं और विश्वसनीय न होने के आरोपों के कारण यह विफल रही। मगर अब फेसबुक द्वारा इसे खरीदने के बाद इसे यह भुगतान सेवा चालू करने की अनुमति मिल गई है।
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि उसने फेसबुक के स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के लिए ‘गो लाइव ऑन यूपीआई’ को मंजूरी दी है।
आगे बयान में कहा गया है कि वाट्सएप अब अपने यूपीआई यूजरबेस का विस्तार “क्रमबद्ध तरीके से कर सकता है, जिसकी शुरुआत यूपीआई में 20 मिलियन के अधिकतम रजिस्टर्ड यूजरबेस के साथ होती है।”
Starting today, people across India will be able to send money through WhatsApp 💸 This secure payments experience makes transferring money just as easy as sending a message. pic.twitter.com/bM1hMEB7sb
— WhatsApp Inc. (@WhatsApp) November 6, 2020
कंपनी ने इस सर्विस के लिए ICICI बैंक, HDFC बैंक, एक्सिस बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और जियो पेमेंट बैंक के साथ साझेदारी की है। यह सुविधा सभी एप्पल यूजर्स के लिए अब उपलब्ध करवा दी गई है। वहीं एंड्रॉयड यूजर्स को भी नए अपडेट के साथ इसका लाभ मिलने लगेगा। हालाँकि, शुरू में जब तक यह लॉन्च फेज में है, हर कोई इस फीचर को एक्सेस नहीं कर पाएगा।
वाट्सएप पर इस पेमेंट फीचर का इस्तेमाल कैसे करें?
- – वाट्सएप पे का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपनी मैसेजिंग एप को अपडेट करें।
- – इसके बाद सेटिंग्स पर जाएँ और पेमेंट पर क्लिक करके पेमेंट मैथड एड करें। अब आपको बैंकों की एक लिस्ट मिलेगी।
- – यहाँ आपको उस बैंक पर क्लिक करना है, जिसका अकाउंट आपको वाट्सएप पेमेंट के लिए एड करना है
- – फिर, आपके फोन नंबर का वेरिफिकेशन होगा। इसके लिए आपको ‘वेरीफाई वाया एसएमएस’ टैब पर क्लिक करना होगा। ध्यान रहे कि यह नंबर वही होना चाहिए जिससे आपका बैंक अकॉउंट लिंक है और जिससे वाट्सएप चालू है।
- – अब आपको अपने डेबिट कार्ड को वेरीफाई करवाना होगा और वेरिफिकेशन के कंप्लीट होते ही आप अन्य यूपीआई एप्स की तरह यहाँ भी पिन सेट करेंगे।
- – इसके बाद आपको आपका बैंक नजर आने लगेगा।
कैसे करेंगे पेमेंट?
- – पेमेंट का तरीका वाट्सएप पे में बेहद आसान है बस ये ध्यान रखना है कि जिसे आपको पेमेंट देनी है वो आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में हो। या फिर आपके पास उसकी यूपीआई आईडी हो।
- – आपको पैसे भेजने के लिए अटैचमेंट पर क्लिक करना होगा और फिर पेमेंट पर।
- – इसके बाद आप अमाउंट लिख कर यूपीआई पिन का इस्तेमाल करेंगे और आसानी से पेमेंट कंप्लीट हो जाएगी। जैसे ही ट्रांजैक्शन पूरा होगा आपके ईमेल व फोन पर मैसेज आ जाएगा।