प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (जुलाई 13, 2020) को सर्च इंजिन जायंट गूगल के सीईओ दुंदर पिचाई के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि गूगल सीईओ सुन्दर पिचाई के साथ सोमवार की सुबह हुई उनकी बातचीत काफी फलदायक रही। इस दौरान दोनों हस्तियों ने विभिन्न मुद्दों पर विमर्श किया, जिसमें सबसे प्रमुख था तकनीक की शक्ति को और उन्नत कर के इससे किसानों को लाभ पहुँचाना।
इसके बाद सुन्दर पिचाई ने घोषणा की है कि गूगल भारत में ‘इंडिया डिजिटलाइजेशन फंड’ के जारी 10 बिलियन डॉलर, अर्थात करीब 75,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगा। अगले 5-7 वर्षों मे गूगल क्रमवार तरीके से ये निवेश करेगा। सुंदर पिचाई ने पीएम मोदी के साथ बैठक के बाद कहा कि वो इसकी घोषणा करते हुए रोमांचित हैं। इनमें से अधिकतर इंफ्रास्ट्रक्चर इकोसिस्टम के लिए निवेश किया जाएगा।
दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण आपदा के बीच न सिर्फ प्राइवेट कंपनियों बल्कि सरकारी दफ्तरों में भी कामकाज के तौर-तरीके बदल रहे हैं। कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को ‘वर्क फ्रॉम होम’ करने को कह रखा है। ऐसे में एक नया ‘वर्क कल्चर’ विकसित हो रहा है। पीएम मोदी और पिचाई के बीच इस नए ‘वर्क कल्चर’ पर भी चर्चा हुई। कोरोना के बीच भारत में भी आर्थिक जगत में कामकाज पर प्रभाव पड़ा है।
Excited to announce Google for India Digitisation Fund. Through it, we’ll invest Rs 75,000 Cr or approx US$10 Bn into India over next 5-7 yrs.We’ll do this through mix of equity investments,partnerships&operational infrastructure in ecosystem investments: Google CEO Sundar Pichai pic.twitter.com/HSDm0EDcty
— ANI (@ANI) July 13, 2020
खेल जगत भी दोनों के बीच चर्चा का हिस्सा बना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि खेल के क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण आपदा के कारण बड़ी चुनौती आ गई है। इसके दुष्प्रभावों और उससे निपटने के तरीकों पर दोनों के बीच चर्चा हुई। बता दें कि सुन्दर पिचाई भी कह चुके हैं कि वो क्रिकेट को काफी मिस कर रहे हैं। कई बड़े स्पोर्ट्स आयोजनों को भी टालना पड़ा है। इससे खेल जगत में रुपए का फ्लो रुका हुआ है।
इस साल IPL और T20 वर्ल्ड कप पर भी संशय पैदा हो गया है। आईपीएल भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय स्पोर्ट्स आयोजन है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने जानकारी दी है कि आईसीसी विश्व कप कराने के लिए अपने स्तर पर भी प्रयास कर रही है, क्योंकि यह राजस्व कमाने का बड़ा माध्यम है। भारतीय टीम को विदेशी दौरों पर क्वारंटाइन अवधि में भी छूट देने की बात गांगुली ने की है।
During our interaction, @sundarpichai and I spoke about the new work culture that is emerging in the times of COVID-19. We discussed the challenges the global pandemic has brought to areas such as sports. We also talked about the importance of data security and cyber safety.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 13, 2020
प्रधानमंत्री मोदी नरेंद्र मोदी और गूगल के सीईओ सुन्दर पिचाई के बीच डेटा सिक्योरिटी और साइबर सिक्योरिटी को लेकर भी चर्चा हुई। चीन ने अब अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया सहित कई देशों में हैकिंग हमले शुरू कर दिए हैं, जिससे साइबर सिक्योरिटी आज सबसे बड़ा मुद्दा बन गया है। चीन द्वारा इंटरनेट जगत में छद्म युद्ध के बाद सभी देश अपनी-अपनी साइबर सिक्योरिटी को धारदार बनाने में जुटे हैं और डेटा की सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता है।
शिक्षा और लर्निंग के क्षेत्र में ‘गूगल इंडिया’ द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि वो इन कार्यों से ख़ुश हैं। उन्होंने बताया कि गूगल डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए भी प्रयास कर रहा है, जो काबिले तारीफ है। ज्ञात हो कि हाल ही में कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने भी कई बड़ी हस्तियों से वीडियो कॉल से बातचीत कर अपनी किरकिरी कराई थी।
ज्ञात हो कि दिसंबर 2019 में सुंदर पिचाई सर्च इंजन गूगल की मालिक कम्पनी अल्फ़ाबेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बने थे। 2015 में बनी अल्फ़ाबेट कम्पनी के पास गूगल सर्च इंजन, जीमेल, यूट्यूब समेत गूगल ग्रुप की सभी कंपनियों को नियंत्रित करने का हक है। उस समय तक अल्फ़ाबेट के अध्यक्ष सर्गेई ब्रिन और सीईओ लैरी पेज थे, लेकिन दोनों ने ही रिटायरमेंट की घोषणा कर दी। गूगल कम्पनी की शुरुआत इन्हीं दोनों ने की थी।