Sunday, December 22, 2024
Homeविविध विषयविज्ञान और प्रौद्योगिकीअब भारत का हर ट्विटर यूजर होगा फैक्ट-चेकर: ट्विटर का नया फीचर लागू हुआ,...

अब भारत का हर ट्विटर यूजर होगा फैक्ट-चेकर: ट्विटर का नया फीचर लागू हुआ, फर्जी फोटो-वीडियो फैलाने वाले ऐसे होंगे बेनकाब

'नोट्स ऑन मीडिया' की लॉन्चिंग को कहा गया, "AI जनरेटेड फोटोज से लेकर एडिट किए गए वीडियो तक, फेक मीडिया का सामने आना आम बात है। इसलिए हम नोट्स ऑन मीडिया सुविधा की शुरुआत कर रहे हैं। इससे ट्विटर यूजर्स के हाथों में एक अलग ही ताकत आ जाएगी। एक फोटो से जुड़ा नोट्स ओटोमेटिक ही अभी और बाद में अपडेट किए गए फोटो दिखाएगा।"

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क सोशल मीडिया साइट ट्विटर खरीदने के बाद से इस पर लगातार बदलाव करते नजर आ रहे हैं। दरअसल, अब ट्विटर ने ‘नोट्स ऑन मीडिया’ फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर की सहायता से ट्वीट यूजर फेक फोटो और वीडियो क्लिप को आसानी से पहचान सकेंगे। यानि कि अब फेक फोटो, वीडियो वायरल होने पर लगाम लग सकेगी। खास बात यह है कि यह फीचर अब भारत में भी उपलब्ध है।

क्या है नोट्स ऑन मीडिया?

‘नोट्स ऑन मीडिया’ की लॉन्चिंग को लेकर ट्विटर के कम्युनिटी नोट्स ने ट्वीट कर कहा है, “AI जनरेटेड फोटोज से लेकर एडिट किए गए वीडियो तक, फेक मीडिया का सामने आना आम बात है। इसलिए हम नोट्स ऑन मीडिया सुविधा की शुरुआत कर रहे हैं। इससे ट्विटर यूजर्स के हाथों में एक अलग ही ताकत आ जाएगी। एक फोटो से जुड़ा नोट्स ओटोमेटिक ही अभी और बाद में अपडेट किए गए फोटो दिखाएगा।”

एक अन्य ट्वीट में ट्विटर की ओर से कहा गया है, “यदि आप 10 या अधिक ट्वीट करने वाले यूजर हैं तो आपको कुछ ट्वीट्स पर ‘अबाउट फोटो’ का एक नया ऑप्शन दिखाई देगा। इस ऑप्शन का यूज तब किया जा सकता है जब यूजर को लगता है कि शायद फ़ोटो फेक है। भले ही वह फोटो किसी अन्य के ट्वीट में भी हो।”

कैसे काम करेगा ‘नोट्स ऑन मीडिया’ फीचर

ट्विटर ने कहा है कि यूजर्स जब फोटो शेयर करते हुए उस फोटो के बारे में लिख देंगे या नोट लगा देंगे तब अन्य यूजर्स को उस फ़ोटो पर एक नोट दिखाई देने लगेगा। यह नोट ‘अबाउट द इमेज’ ऑप्शन में दिखेगा। इस पर जाने के बाद यूजर्स को यह जानने में आसानी होगी कि फोटो ओरिजनल है या फेक। हालाँकि ट्विटर ने अभी यह साफ किया है कि फिलहाल यह फीचर सिर्फ एक फोटो के लिए ही उपलब्ध है। टेस्टिंग पूरी हो जाने के बाद इसे कई फोटोज, जीआईएफ और वीडियो के लिए भी शुरू किया जाएगा

ट्विटर का यह फीचर फिलहाल टेस्टिंग मोड में है। साथ ही यह सभी दुनिया के कुछ चुनिंदा देशों में ही शुरू किया गया है। लेकिन टेस्टिंग सफल होने के बाद जब यह दुनिया भर में शुरू हो जाएगा। तब सिर्फ एक ‘नोट्स’ से किसी भी फोटो, वीडियो,  GIF या अन्य मीडिया की जानकारी सामने आ जाएगी। सीधे शब्दों में कहें तो फेक फोटो और वीडियो वायरल नहीं हो पाएँगे।

ट्विटर में लगातार हो रहे बदलाव

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब ट्विटर में कुछ बदलाव हो रहा हो। बल्कि एलन मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद से इसमें कई बदलाव देखने को मिले हैं। यहाँ तक कि अप्रैल में ट्विटर का लोगो भी बदल गया था। तब ट्विटर के लोगो में दिखने वाली चिड़िया की जगह एक कुत्ता नजर आ रहा था। यह कुत्ता Doge कॉइन का भी लोगो है। हालाँकि कुछ दिन बाद ट्विटर के लोगो में नीली चिड़िया नजर आने लगी थी।

ट्विटर वेरिफिकेशन भी किया है लॉन्च

एलन मस्क ने ट्विटर पर जो सबसे बड़ा बदलाव किया है वह है ट्विटर वेरिफिकेशन। ट्विटर ने वेरिफिकेशन बैज के रूप में दिए जाने वाले नीली बैज में बदलाव कर इसे सरकारी कार्यालयों व संस्थानों के लिए ब्राउन, तथा प्राइवेट और वेरिफाइड कंपनियों को गोल्डन व अन्य व्यक्तियों व संस्थाओं को नीले बैज में बदल दिया। यही नहीं, ट्विटर इसके लिए अब मासिक शुल्क भी ले रहा है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -