दिल्ली के जामिया नगर से दिल्ली पुलिस ने एक दम्पति को गिरफ्तार किया। कश्मीर के रहने वाले इस दम्पति पर आईएस के खुरासान मॉड्यूल से संबंध रखने का आरोप है। रविवार (8 मार्च, 2020) की सुबह इनकी गिरफ्तारी के बाद इंटेलिजेंस आधारित ऑपरेशन से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह दम्पति आईएस-खुरासान प्रोविंस (आईएसकेपी) के आला आतंकियों से सम्पर्क में था और वर्तमान में नए नागरिकता कानून के खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों का फायदा उठा, मुस्लिम युवाओं को भड़का कर आतंकी कार्यवाही करने के लिए उकसा रहा था।
Pramod Singh Kushwaha, Delhi Deputy Commissioner of Police (DCP): A couple, Jahanjeb Sami and Hina Bashir Beg linked to Khorasan Module of ISIS apprehended from Jamia Nagar, Ohkla. Couple was instigating anti-CAA protests. https://t.co/eAh5WTY085 pic.twitter.com/NcZUd0LlqJ
— ANI (@ANI) March 8, 2020
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया, “कश्मीर का रहने वाला दम्पति जहाँजैब सामी और उसकी पत्नी हिंदा बसीर बेग को आज हिरासत में लिया गया है। हम औपचारिकता पूरी कर उन्हें जेल भेजेंगे।”
जहाँजैब सामी नामक यह व्यक्ति अफगानिस्तान के आईएसकेपी संगठन के वरिष्ठ सदस्यों के साथ सम्पर्क रखने के कारण भारतीय इंटेलिजेंस की नजरों में आया। यह संगठन अफगानिस्तान में आईएस का सहयोगी है। ऐसा मालूम पड़ता है कि यह व्यक्ति फिदायीन हमले की तैयारी में था और इसके लिए हथियारों को भी जमा करने की कोशिश में था।
इंटेलिजेंस के अधिकारियों के अनुसार जहाँजैब सामी आईएस खुरासान विंग के पाकिस्तानी कमांडर हुजैफा अल बाकिस्तानी के सम्पर्क में था, जिसने कश्मीरी युवाओं को रेडिकलाइज कर आतंकी संगठन ज्वाइन करवाने में बड़ी भूमिका निभाई थी।
पिछले साल जुलाई में हुजैफा अल बाकिस्तानी की एक ड्रोन हमले में अफगानिस्तान में मौत हो गई थी, जिसकी मौत की पुष्टि आईएस की मीडिया विंग ने “भारतीय एजेंसीज की रातों की नींद उड़ा देने वाले” के रूप में की थी। हुफैजा पहले लश्कर ए तैयबा के साथ जुड़ा हुआ था, जिसने बाद में आईएस ज्वाइन कर ली थी।