राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) ने आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB) के 3 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। ये कर्नाटक में कई जगहों पर धमाके को अंजाम देने की फिराक में थे। बेंगलुरु के सोलडेवनहल्ली से आतंकियों को गिरफ्तार किया गया। आतंकियों ने यहां बम बनाने का यूनिट खोल रखा था। मौके से आईइडी, हैंड ग्रेनेड और अन्य विस्फोटक सामग्रियां बरामद की गई। बरामद आईइडी पूरी तरह सक्रिय हालत में थे।
Burdwan Blast case: On disclosure of arrested accused Habibur Rahman, NIA recovered 5 fabricated hand grenades,1 timer device,3 electric circuits,suspected explosive substance,different components for making IEDs/rockets incriminating materials from North Dist. of B’luru on 7Jul pic.twitter.com/ZE9dZIAAeN
— ANI (@ANI) July 9, 2019
रिपोर्टों के मुताबिक, बर्धवान बम धमाके के आरोपी हबीबुर रहमान से एनआईए को जेएमबी के इस मॉड्यूल की जानकारी मिली थी। हबीबुर जनवरी 2019 से एनआईए की कस्टडी में है। हबीबुर से मिली जानकारी के आधार पर एनआईए ने 7 जुलाई को बेंगलुरु में कार्रवाई की।
TIMES NOW MEGA #Exclusive #Breaking | Major terror crackdown: Anti-India plot exposed. NIA busts Dhaka terror ring in Karnataka, arrests 3 conduits; recoveries include IEDs and hand grenades. | @NikunjGargN with details. pic.twitter.com/7AEWNGYtcM
— TIMES NOW (@TimesNow) July 9, 2019
अपने आतंकी मंसूबों को पूरा करने के लिए जेएमबी ने अरसे से कर्नाटक में ठिकाना बना रखा है। इससे पहले, पुलिस ने दो जिंदा बम बेंगलुरु से 50 किमी दूर रामनगर से बरामद किए थे। जमात से जुड़े 28 वर्षीय हबीबुर रहमान शेख उर्फ हबीबुर या शेख की कर्नाटक में गिरफ्तारी होने के कुछ घंटों बाद ही ये बरामदगी हुई थी।
शिकंजा कसने पर जेएमबी ने कुछ समय के लिए अपनी गतिविधियाँ बंद कर दी थी। लेकिन सलाउद्दीन अहमद और जहीदुल इस्लाम की अगुवाई में वह दोबारा पैर पसारने लगा है और अपने नापाक मंसूबों को पूरा करने की फिराक में है। हाल ही में भारत सरकार ने जेएमबी को प्रतिबंधित किया है।