मध्य प्रदेश के जबलपुर में दमोहनाका स्थित न्यू लाइफ मेडिसिटी मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में सोमवार (1 अगस्त, 2022) दोपहर करीब पौने तीन बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में अस्पताल स्टाफ के तीन लोग भी शामिल हैं। अचानक भड़की आग में दर्जन भर से अधिक मरीज झुलस गए हैं। आग इतनी विकराल थी कि झुलसे लोगों की पहचान तक नहीं हो पा रही।
#UPDATE | Around 9-10 people have lost their lives in the fire that broke out at New City House Hospital in Jabalpur, due to a short circuit: Siddharth Bahaguna, Jabalpur SP https://t.co/iXp9whWEOE
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) August 1, 2022
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता प्रदान करने की घोषणा की है।
दु:ख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवार स्वयं को अकेला न समझें,मैं और संपूर्ण मध्यप्रदेश परिवार के साथ है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 1, 2022
राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता प्रदान की जायेगी।घायलों के संपूर्ण इलाज का व्यय भी सरकार वहन करेगी।
आग की वजह से हॉस्पिटल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक, आग ग्राउंट फ्लोर पर शॉट सर्किट की वजह से लगी। जबलपुर के जिला कलेक्टर अल्लैया राजा के हवाले से ‘इंडिया टुडे’ ने बताया कि अब तक 10 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है।
आग इतनी विकराल थी कि चार लोग इस कदर झुलसे की उनकी पहचान तक नहीं हो पा रही। #mpnews #hospitalfire #jabalpurnewshttps://t.co/7XvjZToafM pic.twitter.com/uaRgtr0F6V
— NaiDunia (@Nai_Dunia) August 1, 2022
बताया जा रहा है कि दूसरे फ्लोर पर सबसे अधिक लोगों की मौत हुई है। घायलों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। आग लगने के बाद मरीजों को बचाने के दौरान कुछ लोग अंदर गए, जो बाहर नहीं निकल सके। लपटें इतनी तेज थी कि कमरे में फँसे लोगों को बाहर निकालना बेहद मुश्किल हो गया। कुछ लोगों को खिड़की और दरवाजे तोड़कर बाहर निकाला गया। इसको लेकर अभी तक अस्पताल प्रबंधन की तरफ से कोई सामने नहीं आया है।
बता दें कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। शार्ट सर्किट से लगी आग सीढ़ियों के पास रखे जनरेटर में भड़की, जिसके बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। लोग बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे। निकलने के लिए एक ही गेट था। कुछ लोग सीढ़ियों में फँस गए। आग भड़कती गई और सीढ़ियों तक पहुँच गई, जिससे कुछ ही देर में तीन मंजिला बिल्डिंग जलकर पूरी तरह खाक हो गई।