उत्तर प्रदेश के औरैया में एक 12 साल की बच्ची की खेलते-खेलते अचानक आए हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई। बिलख-बिलख कर रोते पिता का वीडियो भी सामने आया है। सोमवार (29 जनवरी, 2024) को शाम को बच्ची छत पर खेल रही थी। साथ में और भी बच्चे थे। अचानक वो खेलते-खेलते मुँह के बल गिर गई। अन्य बच्चों ने उसे उठाने की कोशिश की, जो नाकाम साबित हुई। बच्चों ने घरवालों को बताया, जो उसे आनन-फानन में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुँचे।
वहाँ डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। हालाँकि, परिवार को यकीन नहीं हुआ कि बच्ची की अचानक से मौत हो गई है। वो उसे लेकर दूसरे अस्पताल में गए। वहाँ डॉक्टरों ने उसका चेकअप किया। वहाँ भी बताया गया कि वो मर चुकी है। साथ ही हार्ट अटैक के लक्षण की बात भी कही गई। दिबियापुर के स्टेशन रोड ककराही में ये घटना हुई। बच्ची के पिता संजय मिश्रा मिठाई की दुकान चलाते हैं। उनकी बेटी परी मदर इंडिया कन्वेंट स्कूल में 5वीं कक्षा में पढ़ती थी।
उन्होंने बताया कि परी छत पर खेल रही थी और अचानक गिर गई, जिसके बाद उसके दोस्तों ने नीचे आकर घर वालों को बताया। उन्होंने बताया कि बेसुध बच्ची को उसी हालत में लेकर परिवार CHC पहुँचा। उसके बाद चिचोली स्थित अस्पताल में ले जाया गया। वहाँ भी डॉक्टरों ने वही बात कही। उसके बाद पिता अपनी बेटी के शव को सीने से लगा कर रोने लगे। वो बार-बार कह रहे थे कि अभी तो ये खेल रही थी, अचानक क्या हो गया, उठ जा। अस्पताल के कर्मचारी उन्हें समझाते रहे।
#Auraiya#औरैया: #दिबियापुर मे 12 वर्षीय कक्षा 5 की छात्रा की #हार्टअटैक से #मौत
— Goldy Srivastav (@GoldySrivastav) January 30, 2024
मिठाई कारोबारी संजय की बेटी #परी घर मे बच्चो संग #खेलते समय हार्ट अटैक आने से गिर पड़ी, हॉस्पिटल मे #मृत घोषित किया#UttarPradesh #heartattack #heartbreaks @DMAuraiya @UPGovt @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/HsKjvDgt7y
बच्ची के पिता पोस्टमॉर्टम कराने को लेकर भी जारी नहीं थे, क्योंकि उनका कहना था कि वो अपनी बेटी के शरीर में चीरा नहीं लगने देंगे। संजय की 2 बेटियों और एक बेटे में परी सबसे बड़ी थी। परी का 8 साल का जुड़वाँ भाई-बहन भी है। तीनों बच्चे एक ही स्कूल में पढ़ते थे। स्कूल की छुट्टी से लौट कर तीनों ने खाना खाया, होमवर्क पूरा किया और छत पर खेलने चले गए। पिछले कुछ महीनों में हार्ट अटैक की कई घटनाएँ सामने आई हैं और कई डराने वाले वीडियो भी वायरल हुए हैं।