राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने सोमवार (22 मार्च 2022) को राष्ट्रपति भवन में आयोजित पुरस्कार समारोह में काशी के 125 वर्षीय योग गुरु स्वामी शिवानंद (Swami Sivananda) समेत कई हस्तियों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया।
राष्ट्रपति भवन में सम्मान समारोह के दौरान जब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने योग गुरु स्वामी शिवानंद को पद्मश्री से सम्मानित करने के लिए उनके नाम की घोषणा की, तो वह बड़ी ही फुर्ती के साथ अपनी कुर्सी से उठे और तीन बार अपना शीश झुकाया। सबसे पहले उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के सामने शीश झुकाया। इस दौरान PM ने भी कुर्सी से उठकर स्वामी शिवानंद को प्रणाम किया। इस मौके पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेता उनके सम्मान में अपनी कुर्सी से उठ गए थे और तालियों से उनका अभिवादन किया।
125 Year old Yoga Guru from Kashi, Swami Sivananda receives the Padma Shri award from President Ram Nath Kovind#PeoplesPadma #SivanandaSwami #PadmaAwards2022 @PadmaAwards @mygovindia pic.twitter.com/XFQ3QPHQtf
— DD India (@DDIndialive) March 21, 2022
इसके बाद योग गुरु शिवानंद ने दो बार झुककर राष्ट्रपति को दंडवत प्रणाम किया। यह दृश्य देख राष्ट्रपति कोविंद भी अपनी कुर्सी से उठ खड़े हुए और आगे बढ़कर स्वामी शिवानंद को उठाया और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया। बताया जाता है कि बाबा शिवानंद कबीरनगर इलाके के रहने वाले हैं, वह 125 साल की उम्र में भी पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
जानकारी के मुताबिक, स्वामी शिवानंद की जन्मतिथि आधार कार्ड पर 8 अगस्त 1896 दर्ज है। उनका जन्म बंगाल के श्रीहट्टी जिले में हुआ था। भूख की वजह से माता-पिता की मौत होने के कारण वह आधा पेट भोजन ही करते हैं। माता-पिता की मौत के बाद वह बंगाल से काशी आ गए और यहाँ पर गुरु ओंकारानंद से दीक्षा ली। 1925 में अपने गुरु के आदेश पर वह दुनिया भ्रमण पर निकले और करीब 34 साल तक देश-विदेश घूमते रहे।
बता दें कि पद्म पुरस्कार तीन श्रेणियों में प्रदान किए जाते हैं। पहला पद्म विभूषण, दूसरा पद्म भूषण और तीसरा पद्म श्री। आज दो हस्तियों को पद्म विभूषण, आठ को पद्म भूषण और 54 को पद्म श्री से सम्मानित किया गया।