हरियाणा के भिवानी में 16 फरवरी 2023 को एक जली हुई बोलेरो में दो नर कंकाल मिले थे। ये कंकाल राजस्थान के भरतपुर निवासी जुनैद और नासिर के बताए जा रहे हैं। जुनैद पर गो तस्करी के कई मामले दर्ज हैं। इनके परिजनों का कहना है कि बजरंग दल के लोगों ने दोनों को अगवा कर जिंदा जला दिया। लेकिन विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने इस मामले की सीबीआई जाँच की माँग की है। विहिप के केंद्रीय संयुक्त महासचिव डॉ. सुरेंद्र जैन ने कहा है कि इस मामले में अनावश्क रूप से बजरंग दल का नाम लेने को लेकर राजस्थान की कॉन्ग्रेस सरकार को माफी माँगनी चाहिए।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भिवानी के लोहारू में जली हुई कार और दो जले हुए कंकाल मिले थे। जुनैद के चचेरे भाई इस्माइल ने गुरुवार (16 फरवरी 2023) को गोपालगढ़ थाने में दोनों की अपहरण और मारपीट की FIR दर्ज कराई। एफआईआर में इस्माइल ने कहा है कि बुधवार (15 फरवरी 2023) की सुबह करीब 5 बजे जुनैद और नासिर बोलेरो से बाहर गए थे। लेकिन वे लौट कर घर नहीं आए।
Haryana | Two skeletons were found in a charred bolero in Loharu, Bhiwani district, today at 8am. FSL & other teams reached the spot. There are chances that both victims died either due to a fire that broke out in the vehicle or were burnt to death. Probe underway: DSP Loharu pic.twitter.com/ZSWGQdH3K4
— ANI (@ANI) February 16, 2023
इस्माइल ने कहा है कि अगली सुबह करीब 9 बजे एक चाय की दुकान पर उसे किसी अजनबी ने बताया कि सुबह 6 बजे दो युवक एक बोलेरो में गोपालगढ़ थाना के पीरूका गाँव के जंगल से जा रहे थे। दोनों के साथ 8-10 लोगों ने बुरी तरह मारपीट की है। बाद में घायल हालत अवस्था में ही बोलेरो कार में ही डालकर ले गए।
इस्लाइल ने कहा है कि इसके बाद उसने जुनैद और नासिर को फोन लगाया। लेकिन दोनों के मोबाइल बंद थे। बाद में उसने अपने गाँव घाटमीका निवासी परिजनों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद परिजनों के साथ इस्माइल पीरूका गाँव के जंगल में गया, जहाँ उसे काँच के टूटे हुए टुकड़े मिले।
इस्माइल ने अपनी शिकायत में कहा है कि जब उसने पीरूका गाँव में लोगों से पूछताछ की तो उसे पता चला कि 8-10 लोगों ने जुनैद और नासिर के साथ मारपीट की है फिर उन्हें बोलेरो में ले गए हैं। इसके बाद उसने आरोपितों के नाम और पता पूछे, जहाँ उसे पता चला कि बजरंग दल के लोग अनिल, श्रीकांत, रिंकू सैनी, लोकेश सिंगला और मोनू ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया है। इस्माइल की शिकायत पर पुलिस ने IPC की धारा 143, 365, 367, 368 के तहत मामला दर्ज किया है।
भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव ने बताया है, “आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। FIR में जिन लोगों के नाम हैं, वे बजरंग दल से जुड़े हैं। लेकिन इस अपराध में उनकी भूमिका है या नहीं इसकी अभी जाँच की जानी है।” राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा है कि पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। राजस्थान एवं हरियाणा पुलिस समन्वय बनाकर कार्रवाई कर रही हैं।
भरतपुर के घाटमीका निवासी दो लोगों की हरियाणा में हत्या निंदनीय है। राजस्थान एवं हरियाणा पुलिस समन्वय बनाकर कार्रवाई कर रही हैं। एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है एवं शेष आरोपियों की तलाश जारी है। राजस्थान पुलिस को सख्त कार्रवाई हेतु निर्देशित किया है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 17, 2023
हत्या के आरोपितों में से एक मोनू ने कहा है कि इस मामले में बजरंग दल पर आरोप बेबुनियाद हैं। पुलिस को इस मामले की जाँच करनी चाहिए। उसका नाम गलत दिया गया है। घटना के दिन वह होटल में रुका हुआ था। उसके अनुसार मेवात में ही रही गौहत्या रोकने में बजरंग दल सबसे अधिक सक्रिय है। इस कारण से बजरंग दल का नाम घसीटा जा रहा है।
मोनू ने कहा है कि वह जुनैद और नासिर को नहीं जानता। घटना की रात वह गुरुग्राम के एक होटल में था। इसका सीसीटीवी फुटेज और बाकी सबूत भी हैं। FIR में नाम होने को लेकर मोनू ने कहा है कि उस पर केवल आरोप लगे हैं।
प्रेस वक्तव्य:
— Vishva Hindu Parishad -VHP (@VHPDigital) February 17, 2023
बजरंग दल पर झूठे आरोपों से बाज आएं, गहलौत सरकार मांगे माफी: सुरेंद्र जैन pic.twitter.com/ZoRwIWjh09
विहिप के केंद्रीय संयुक्त महासचिव डॉ. सुरेंद्र जैन ने कहा है कि राजस्थान की सरकार राजनैतिक पूर्वाग्रह से ग्रसित है। उससे न्याय की अपेक्षा नहीं की जा सकती। उन्होंने मामले की सीबीआई जाँच करवाकर दोषियों को कठोर सजा दिलाने की माँग की है। साथ ही कहा है कि जाँच पूरी होने तक किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी केवल इस आधार पर नहीं होनी चाहिए कि गो तस्कर के भाई ने अपनी शिकायत में उनका नाम लिया है।