असम के कोकराझार जिले में पुलिस ने एनकाउंटर में 3 बैंक डकैतों को मार गिराया है। बैंक में डकैती डालने जा रहे इन अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी थी, जिसके बाद पुलिस को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने घटना पर कहा कि असम को अपराध मुक्त बनाया जाएगा।
असम पुलिस को कोकराझार जिले के भोटगाँव में इलाहबाद बैंक में डाली जाने वाली डकैती की गुप्त सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस ने भोटगाँव के पास चेंगमारी में रविवार (22 अगस्त 2021) को तड़के ढाई बजे इन डकैतों को घेर लिया। पुलिस से घिरने के बाद डकैतों ने आत्मसमर्पण करने की जगह पुलिस पर ही फायरिंग शुरू कर दी, जिस पर पुलिस को जवाबी कार्रवाई करते हुए डकैतों पर गोलियाँ चलनी पड़ी। इस एनकाउंटर में तीन डकैत घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और वहाँ उनकी मौत हो गई। असम के डीजीपी से मिली जानकारी के अनुसार, इन डकैतों के पास से वाहन, गैस कटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, 2 पिस्टल और अन्य उपकरण बरामद हुए हैं। इस एनकाउंटर के बाद 3 अन्य डकैतों की तलाश की जा रही है।
Vehicles, tools, gas cutters, 2 pistols along with Oxygen Cylinders were recovered. Operation was on till late night to flush out rest of the dacoits.#Kokrajhar
— DGP Assam (@DGPAssamPolice) August 22, 2021
सीएम सरमा ने पुलिस कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए कहा कि डकैतों के एक गैंग को कोकराझार में पुलिस द्वारा मार गिराया गया, जिससे एक बड़ी बैंक डकैती टल गई। सीएम सरमा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, ”असम को अपराध मुक्त बनाना है और हत्या, बलात्कार एवं लूट को राज्य से खत्म करना है। हम तब तक काम करते रहेंगे जब तक लक्ष्य प्राप्त नहीं कर लेते।” इससे पहले तालिबान के समर्थन में सोशल मीडिया में पोस्ट करने पर 14 लोगों की गिरफ्तारी पर भी उन्होंने कहा था कि असम पुलिस को बिना किसी भय के कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है।
Need cooperation from every one to maintain peace and harmony. I have directed @assampolice to act without fear and favour https://t.co/QXZK5inNIF
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) August 21, 2021
ज्ञात हो कि सोशल मीडिया पर तालिबान के समर्थन में पोस्ट करने पर शुक्रवार (20 अगस्त 2021) की रात 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार लोगों में मौलाना भी शामिल हैं। इसके अलावा, नदीम अख्तर लश्कर नाम के एक मेडिकल स्टूडेंट और बरपेटा से मजीदुल इस्लाम और फारुख हुसैन खान को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार किए गए लोगों पर UAPA, IT एक्ट और सीआरपीसी की विभिन्न धाराएँ लगाई गईं।