राजस्थान के अजमेर में एक इमाम की हत्या का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस ने मदरसे के 6 छात्रों को गिरफ्तार किया है। इमाम का नाम मौलाना माहिर था। 27 अप्रैल को उसके छात्रों ने उसके द्वारा किए जा रहे यौन उत्पीड़न से तंग आकर उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी।
घटना राजस्थान के अजमेर जिले के थाना रामगंज क्षेत्र के दौराई गाँव के मोहल्ला कंचन नगर स्थित मोहम्मदी मस्जिद की है। पुलिस को छानबीन में मौलाना माहिर का मोबाइल मिला है, साथ ही वो रस्सी भी बरामद हुई है जिससे उसका गला घोंटा गया। बताया जा रहा है कि मदरसे के एक छात्र का माहिर ने यौन उत्पीड़न किया था। जब छात्र ने उसे धमकी दी कि वो सबको सबकुछ बता देगा तो माहिर ने उसे पैसों का लालच देकर चुप करा दिया।
इसके बाद भी उसकी हरकतें खत्म नहीं हुईं। वो लगातार यौन उत्पीड़न करता रहा। ऐसे में अन्य छात्रों ने प्लान बनाकर एक दिन उसे बेहोश किया, फिर उसे डंडे से पीटा और रस्सी से उसका गला घोंट दिया। माहिर घटना के दो दिन पहले ही अपने गाँव से आया था।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, माहिर की हत्या का खुलासा करने में पुलिस को समय लगा क्योंकि 15 दिन से ये छात्र एक ही बात को दोहरा रहे थे कि माहिर को अंजान लोगों ने मारा है। समय बीतने के साथ पुलिस के लिए इस केस की छानबीन मुश्किल होती जा रही थी। पुलिस सैंकड़ों सीसीटीवी फुटेज जाँच कर चुकी थी लेकिन कुछ नहीं पता चल रहा था।
अजमेर के एसपी देवेंद्र कुमार बिश्नोई कहते हैं कि उन्होंने इस मामले में बहुत खोजबीन की लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा तब उन्होंने छात्रों को कॉन्फिडेंस में लेना शुरू किया। इसके बाद उन लोगों ने खुद ही सब कुछ उगल दिया। छात्रों ने ही जानकारी दी की इमाम ने छात्र का यौन उत्पीड़न किया था। जब छात्र ने उसे धमकी दी कि वो सबको सबकुछ बता देगा तो माहिर ने उसे पैसों का लालच देकर चुप करवा दिया।
बिश्नोई ने बताया कि हत्या की घटना से दो दिन पहले ही माहिर अपने गाँव से लौटा था। ऐसे में 26 अप्रैल को जब वो खाना खाने चला तो छात्रों ने उसे खाने में सोने की दवाई मिलाकर दे दी। जब मौलाना सोने गया तो छात्र स्टोर रूम से डंडे और रस्सी ले आए। जैसे ही माहिर सोया इन्होंने उसके सिर पर डंडे से मारा। उसने उठने की कोशिश की तो उसका गला रस्सी से घोंट दिया। जैसे ही वो बेहोश हुआ, उसकी धड़कनें रुकीं। सारे वहाँ से भाग गए। बाद में मस्जिद के तौसीफ अशरफ ने इस मामले में शिकायत दायर की और छानबीन के बाद पुलिस ने 6 नाबालिगों को गिरफ्तार किया।