पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर में एक भाजपा नेता की नाबालिग बहन के साथ कथिततौर पर रेप के बाद हत्या का मामला अब महिला राष्ट्रीय आयोग तक पहुँच गया है। महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने इस मामले को अपने ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग का ध्यान आकर्षित करवाते हुए इस पर जल्द कार्रवाई की माँग की है।
NCW अध्यक्ष रेखा शर्मा ने सोनाक्षी डोगरा नामक एबीवीपी कार्यकर्ता का ट्वीट रीट्वीट करते हुए राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग और आयोग के अंध्यक्ष प्रियांक कानूनगो को टैग किया है। साथ ही ये भी लिखा है कि बच्ची नाबालिग थी। इसलिए कृपया इसपर जल्द से जल्द संज्ञान लें।
बता दें जिस ट्वीट को रेखा शर्मा ने ट्वीट किया उसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के ओर से जारी प्रेस रिलीज है। इस रिलीज में ABVP की ओर से बच्ची के रेप और हत्या के आरोपित को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात है।
Since she was minor @NCPCR_ @KanoongoPriyank pl look into it immediately. https://t.co/neEYyy5YrA
— Rekha Sharma (@sharmarekha) July 20, 2020
इस रिलीज में ABVP ने पूरे मामले में सीधे तौर पर टीएमसी को जिम्मेवार ठहराया है। इसमें लिखा है कि 16 साल की बच्ची के रेप और हत्या के बाद जनता स्तब्ध है। पीड़िता ने अभी सिर्फ़ अपनी 10वीं के एग्जाम दिए थे। जिसे टीएमसी द्वारा पोषित मुस्लिम गुंडों ने उठाया और सामूहिक दुष्कर्म करके जहर दे दिया।
रिलीज के अनुसार, बंगाल में सत्ताधारी टीएमसी महिलाओं के ख़िलाफ़ हिंसा प्रायोजित कर रही है। इसमें उनके पार्टी नेता भी शामिल होते हैं। इसके अलावा सबसे घटिया चीज ये है कि ऐसे अपराध करने के बाद राज्य पुलिस द्वारा उन अपराधियों को घर तक संरक्षित किया जाता है। इसलिए उत्तरी बंगाल में एबीवीपी की यही माँग है कि स्कूल छात्रा के साथ रेप और हत्या के आरोपित को जल्द गिरफ्तार किया जाए।
गौरतलब है कि भाजपा नेता की बहन को 19 जुलाई को कथित रूप से घर से अगवा किया गया था। इसके बाद उसकी तलाश की गई तो वो बेहोशी की अवस्था में मिली। उसे तुरंत स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जब वहाँ पर उसकी हालत में सुधार नहीं आया तो फिर उसे इस्लामपुर सब-डिविजनल अस्पताल ले जाया गया। जहाँ उसने दम तोड़ दिया। बच्ची की मौत के बाद कई जगह इस मामले पर प्रदर्शन भी हुए। पुलिस ने मामला गर्माने के बाद पोस्टमार्टम का हवाला दिया।
पुलिस ने कहा कि रिपोर्ट में कहीं भी यौन उत्पीड़न की कोशिश या चोट का जिक्र नहीं है। बच्ची की मौत अधिक मात्रा में जहर पीने की वजह से हुई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में लड़की के शरीर पर कहीं भी खरोच के निशान नहीं हैं।
इसके अलावा आरोपित फिरोज अली को लेकर भी कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि जिस फिरोज को आरोपित समझकर ढूँढा जा रहा था। उसे लेकर कुछ लोगों ने दावा किया है कि उसकी लाश सोनारपुर इलाके के एक तालाब में मिली है।