महाराष्ट्र के पुणे जिले के औद्योगिक शहर पिंपरी चिंचवड़ में 12 साल की नाबालिग लड़की का यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। जिस शिक्षक ने स्कूल की लड़की के साथ इस घटना को अंजाम दिया है, वह यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत गिरफ्तार हो चुका है। हालाँकि, रिहा होने के बाद स्कूल ने उसे फिर रख लिया था। अब पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है।
इस घटना का मुख्य आरोपित PT शिक्षक है। वहीं, अन्य गिरफ्तार लोगों में स्कूल का प्रिंसिपल, स्कूल का ट्रस्टी, पीटी शिक्षक और चार अन्य लोग शामिल हैं। महाराष्ट्र पुलिस ने बताया कि इन आरोपितों को शुक्रवार (23 अगस्त 2024) को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी एक प्राइवेट स्कूल से जुड़े हुए हैं।
पुलिस का कहना है कि मुख्य आरोपित पीटी टीचर स्कूल की एक छात्रा का पिछले दो सालों से उत्पीड़न कर रहा है। पुलिस ने कहा, “यह पहली बार नहीं है जब पीटी शिक्षक पर इस तरह के आरोप लगे हैं। उस पर पहले भी छेड़छाड़ और पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया गया था और वह जेल भी जा चुका है।”
अधिकारी का आगे कहना है, “उस मामले में दोषी ठहराए जाने के बावजूद स्कूल प्रशासन ने पीटी टीचर को फिर से अपने स्कूल में रख लिया। इसके कारण स्कूल के प्रिंसिपल और ट्रस्टी सहित कुल सात स्टाफ सदस्यों को मामले में लापरवाही और मिलीभगत के लिए गिरफ्तार कर लिया गया है।”
पुलिस अधिकारी का कहना है कि पीटी टीचर छात्रा को ना सिर्फ गलत नियत से छूता था, बल्कि उन्हें धमकाता भी था। पुलिस ने कहा, “आरोपित ने शारीरिक शिक्षा कक्षाओं के दौरान लड़की को कथित तौर पर अनुचित तरीके से छुआ और महिला शौचालय के बाहर उसका इंतजार करता था। उसने कई मौकों पर उसे धमकाया भी।”
पीड़िता ने पीटी टीचर की हरकतों के बारे में अपने परिजनों को बताया। इसके बाद पीड़िता के पिता ने इस मामले की औपचारिक शिकायत पिंपरी चिंचवाड़ पुलिस आयुक्तालय में की। निगडी पुलिस स्टेशन में पॉक्सो अधिनियम और बीएनएस की धारा 74, 78, 79, 351(2) और 115(2) के तहत मामला दर्ज किया है।
निगडी पुलिस ने जिन लोगों को पकड़े गए हैं, उनमें निवृत्ति कालभोर कीर्ति विद्यालय नाम के एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल अशोक जाधव, ट्रस्टी चेयरमैन रोहिदास जाधव, लक्ष्मण हेंड्रे, अरविंद निकम, गोरख जाधव, हनुमंत निकम और विद्यालय की एक महिला सदस्य को गिरफ्तार किया है।
बताते चलें कि महाराष्ट्र के बदलापुर में एक स्कूल में भी दो बच्चियों से रेप का मामला सामने आया है। रेप का आरोप स्कूल के सफाई कर्मचारी अक्षय शिंदे पर है। यह घटना 12 और 13 अगस्त की बताई जा रही है। इस घटना के सामने आने के बाद ठाणे सहित पूरे राज्य में भारी विरोध प्रदर्शन हुए और आरोपित को कड़ी सजा देने की माँग की।
इस मामले में जाँच समिति ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों बच्चियों का हाइमन टूटा हुआ था। बताया जा रहा है कि पिछले 15 दिनों में दोनों बच्चियों के साथ सफाई कर्मी अक्षय शिंदे ने कई बार यौन उत्पीड़न किया था।