भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आज (10 दिसंबर 2022) करीब 3 साल बाद बांग्लादेश की पिच पर अपने वनडे करियर का 44वाँ शतक जड़ा। उनकी इस सेंचुरी के बाद सोशल मीडिया पर उनके कमबैक को लेकर धड़ाधड़ पोस्ट आने लगे। इसी बीच कोहली फैन्स पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान को भी ट्रोल करते दिखे।
दरअसल, आज कोहली के शतक बनाने से कुछ देर पहले पंजाब सीएम ने एक चर्चा के बीच उनका जिक्र किया था। गुजरात चुनावों में मिली हार पर उठे सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कोहली का उदाहरण दिया था। उन्होंने कहा था कि हर दिन तो विराट कोहली भी सेंचुरी नहीं मारता, हम लगातार मेहनत करते हैं।
मान के इसी बयान के कुछ देर बाद खबर आई कि टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच चल रहे मैच में कोहली ने अपना शतक जड़ा है। यही नहीं वनडे क्रिकेट में भी सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले वह सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में 49 शतक मारे हैं। वहीं विराट कोहली ने 44।
विराट कोहली पर दिए गए सीएम मान के बयान को देखते कोहली फैन्स सक्रिय हुए और जवाब देते हुए उन्हें बेवड़ा आदि कहने लगे। एक यूजर ने कहा- “अबे आज ही सेंचुरी मारी है विराट कोहली ने।”
Abbbbbbbbbe Pegwant Aaj Hi century Mara VK Ne 🤦♂️ https://t.co/t4TGKU6UxR
— Javed Ali Khan (@DabangYogi) December 10, 2022
एक ने लिखा, “कोई बताओ इनको आज ही कोहली शतक जड़के गया है।”
अभी अभी कोहली का 72 वाँ शतक आया है बताओ इन्हें 🇮🇳 #ViratKohli𓃵 https://t.co/Qtik11Iu4X
— Manish Barman (@Manish_Barman10) December 10, 2022
इसके अलावा लोगों ने उनपर इस बात भी तंज कसा जो वो गुजरात चुनावों में सबकों अपनी जीत के बारे लिख कर दे रहे थे। एक ने कहा, “हाँ, कोहली रोज शतक नहीं जड़ता पर वो लिखकर गारंटी भी नहीं देता कि वो हर मैच में सेंचुरी मारेगा।”
Yes but Kohli does not give written gurantees that he will make century in every match..😅😅
— mori dhaval (@mori_dhaval) December 10, 2022
श्रवण कुमार ने कहा, “विराट कोहली शतक मारने से पहले यह नहीं कहते कि आज मैं शतक मारूँगा लेकिन केजरीवाल चिल्ला कर कह रहे थे की गुजरात और हिमाचल मे हमारी सरकार बन रही है।”
विराट कोहली शतक मारने से पहले यह नही कहते की आज मै शतक मारूँगा लेकिन केजरीवाल चिल्ला कर कह रहे थे की गुजरात और हिमाचल मे हमारी सरकार बन रही है।
— Shravan kumar (@shravankumar382) December 10, 2022