Friday, November 15, 2024
Homeदेश-समाजन करेंगे फोन इस्तेमाल, न देंगे मीडिया को बयान: HC ने मनीष सिसोदिया को...

न करेंगे फोन इस्तेमाल, न देंगे मीडिया को बयान: HC ने मनीष सिसोदिया को दी 7 घंटे की बेल, सिर्फ बीमार पत्नी से मिलने की है इजाजत

खतरनाक बीमार से पीड़ित मनीष सिसोदिया की पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें मल्टीपल स्केलेरोसिस (Multiple sclerosis) है। इस बीमारी में इंसान के दिमाग और रीढ़ की हड्डी को अक्षम हो जाती है। यह शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली पर हमला करती है, जिसके कारण पीड़ित को अपने शरीर पर नियंत्रण नहीं रहता है।

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को कोर्ट से मामूली राहत मिली है। दिल्ली हाईकोर्ट ने AAP नेता को अपनी बीमार पत्नी से मिलने के लिए शनिवार (3 जून 2023) को 7 घंटे की जमानत दी है। उनकी पत्नी सीमा सिसोदिया की तबीयत बिगड़ है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, मनीष सिसोदिया जेल से अपने घर पहुँच गए हैं।

सीमा सिसोदिया की तबीयत फिर से बिगड़ गई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोर्ट के आदेश के बाद मनीष सिसोदिया अपने घर पहुँचे, लेकिन पत्नी से नहीं मिल सके। उनके घर पहुँचने से पहले ही सीमा सिसोदिया को अस्पताल में एडमिट करवाना पड़ा है। सीमा को नजदीकी राममनोहर लोहिया अस्पताल के आपातकालीन वॉर्ड में भर्ती कराया गया है।

दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार (2 जून 2023) को मनीष सिसोदिया की अंतरिम जमानत पर फैसला सुरक्षित रख लिया। हालाँकि, उन्हें शनिवार को सुबह 10 बजे से लेकर शाम को 5 बजे तक सुरक्षा अभिरक्षा में अपनी बीमार पत्नी से मिलने की इजाजत दे दी है। इस दौरान वे मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करेंगे और ना ही मीडिया को कोई बयान देंगे।

हाईकोर्ट ने उन्हें सिर्फ अपने परिवार से बात करने की इजाजत दी है। उन्हें मोबाइल और इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही अदालत ने मनीष सिसोदिया को पत्नी की मेडिकल रिपोर्ट शनिवार (3 जून 2023) की शाम तक अदालत में जमा करने के लिए कहा है।

मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया खतरनाक बीमार से पीड़ित हैं। उन्हें मल्टीपल स्केलेरोसिस (Multiple sclerosis) है। इस बीमारी में इंसान के दिमाग और रीढ़ की हड्डी को अक्षम हो जाती है। यह शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली पर हमला करती है, जिसके कारण पीड़ित को अपने शरीर पर नियंत्रण नहीं रहता है।

मनीष सिसोदिया के घर में उनकी पत्नी के अलावा और कोई नहीं है। उनका एक बेटा है, जो अपनी पढ़ाई के लिए विदेश में रहता है। मनीष सिसोदिया ने कहा था कि वे अपनी पत्नी का ख्याल रखने वाले अकेले व्यक्ति हैं। इसके आधार पर उन्होंने कोर्ट से कई बार जमानत की अपील की थी। अप्रैल में भी उनकी पत्नी की तबीयत बिगड़ने पर अपोलो में भर्ती कराया गया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कश्मीर को बनाया विवाद का मुद्दा, पाकिस्तान से PoK भी नहीं लेना चाहते थे नेहरू: अमेरिकी दस्तावेजों से खुलासा, अब 370 की वापसी चाहता...

प्रधानमंत्री नेहरू पाकिस्तान के साथ सीमा विवाद सुलझाने के लिए पाक अधिकृत कश्मीर सौंपने को तैयार थे, यह खुलासा अमेरिकी दस्तावेज से हुआ है।

‘छिछोरे’ कन्हैया कुमार की ढाल बनी कॉन्ग्रेस, कहा- उन्होंने किसी का अपमान नहीं किया: चुनावी सभा में देवेंद्र फडणवीस की पत्नी को लेकर की...

कन्हैया ने फडणवीस पर तंज कसते हुए कहा, "हम धर्म बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं और डेप्युटी सीएम की पत्नी इंस्टाग्राम पर रील बना रही हैं।"

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -