दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट से आप विधायक अमानतुल्लाह खान और उसके बेटे अनस की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। यहाँ पेट्रोल पंप पर अनस खान और उसके साथियों ने सेल्समैनों के साथ मारपीट की है। जिसके बाद आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान, उसके बेटे अनस खान और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मारपीट की ये घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लाइन तोड़कर ईंधन नहीं भरने पर विधायक के बेटे ने नोएडा के सेक्टर-95 स्थित फिलिंग स्टेशन पर काम करने वाले से मारपीट और गाली गलौज की। इस दौरान विधायक अपनी गाड़ी बैठे रहे और बाद में पेट्रोल पंप के मेनेजर के ऑफिस में कर्मचारियों को धमकाया।
ये घटना मंगलवार (07 मई 2024) की सुबह की है, जब करीब 9:30 बजे अपने साथियों के साथ नोएडा के सेक्टर 95 स्थित पेट्रोल पंप पर पहुँचा। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि आप विधायक के बेटे ने नोएडा में कैसे पहले पेट्रोल डलवाने को लेकर वहाँ के कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज की और फिर उनके साथ मारपीट की।
शिकायत दर्ज कराने वाले विनोद प्रताप सिंह के मुताबिक, विधायक के बेटे ने उन्हें पीटा, क्योंकि वह चाहता था कि पहले उसकी कार में ईंधन भरा जाए
मामला शांत होने के थोड़ी देर बाद ही आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान खुद नोएडा के सेक्टर 95 में स्थित पेट्रोल पंप पर पहुँच गए। यहाँ पहुँचने के बाद उन्होंने भी पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से बहस की। फिलहाल पुलिस ने इस पूरी घटना का संज्ञान लिया है। पुलिस ने इस मामले में विधायक अमानतुल्लाह खान और उसके बेटे पर FIR दर्ज कर ली है।
VIP Hooliganism: Aam Aadmi Party MLA's Son allegedly Assaults Filling Station Attendant
— Atulkrishan (@iAtulKrishan1) May 7, 2024
CCTV has gone viral
The son of Delhi's Aam Aadmi Party MLA Amanatullah Khan was involved in a brazen act of hooliganism. Refusing to wait in line to fill fuel, the MLA's son assaulted and… pic.twitter.com/d0E0RCWCHe
अलीगढ़ में डॉक्टर के साथ की थी मारपीट
27 मार्च 2024 को अमानतुल्लाह खान के बेटे अनस खान ने अपने मामा और साथियों के साथ मिलकर मामूली सड़क विवाद में अलीगढ़ के डॉक्टर सुहेब आरिफ को जमकर पीटा था। डॉ सुहेब आरिफ अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जेएनएमसी में वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टर हैं। इस घटना में उन्हें काफी चोटें आई और उन्हें जेएनएमसीएच में भर्ती कराना पड़ा था। हमलावरों में मुख्य भूमिका अनस पुत्र अमानतुल्ला खान (ओखला निर्वाचन क्षेत्र, दिल्ली से विधायक) और उनके मामा थे। यही नहीं, उन लोगों के साथ कार में सवार महिलाओं ने भी पीड़ित डॉक्टर के साथ गाली-गलौच की थी।