Friday, November 22, 2024
Homeदेश-समाजमैं तो बस एक झूठ लेकर चला था, 'वायर' जुड़ते गए, और 'कारवाँ' बनता...

मैं तो बस एक झूठ लेकर चला था, ‘वायर’ जुड़ते गए, और ‘कारवाँ’ बनता गया…

बात सीधी है कि अगर आपने सही जाँच की है, या आपको लगता है कि आपके तथ्य सही हैं तो फिर इसमें प्रेस फ़्रीडम कहाँ से आ जाता है? या तो कहिए कि कोर्ट पर आपको विश्वास है, या फिर पत्रकारिता के नाम पर किसी का चरित्र हनन बंद कर दीजिए। आप लोगों का तो कोई चरित्र है नहीं, जिनका है वो तो दावा ठोकेंगे ही

झूठ और प्रपंच फैलाने के कई तरीके होते हैं। कुछ पर तो बड़े-बड़े, घाघ, पत्रकारों ने सुव्यवस्थित तरीके से शोध कर रखा है, और उन तरीक़ों का इतनी चालाकी से इस्तेमाल करते हैं कि आप पहले तो ‘ऑ’ करते रह जाएँगे, और बाद में पता चलेगा कि वो जो तरीक़ा बता रहा था कि ऐसे झूठ बोला जाता है, खुद उसने वही तरीक़ा अपनाया।

ऐसे में आपको ‘द वायर’, रवीश के प्राइम टाइम और ‘कारवाँ’ नामक मैग्ज़ीन की याद खूब आएगी। नहीं भी आएगी तो हम दिलाएँगे। कारवाँ एक ऐसा मैग्ज़ीन है, जिसके बारे में आप तभी सुनते हैं जब रवीश कुमार फ़ेसबुक पर लेख लिखकर जताते हैं कि उस शाम के प्राइम टाइम में क्या कवर किया जाएगा। बहुत समय लेकर, घाघपने के साथ बताया जाता है कि पत्रकारिता के छात्रों को यह मैग्ज़ीन और ऐसी पत्रकारिता ज़रूर पढ़नी चाहिए। पढ़ने को लेकर मैं भी सहमत हूँ, लेकिन इसे ‘घटिया पत्रकारिता से कैसे बचें’ जैसे प्रश्नों के उत्तर के लिए पढ़ना चाहिए। 

अगर आपको गोएबल्स का कथन याद न आ रहा हो, तो मैं याद दिला देता हूँ। रवीश कुमार हिटलर के प्रोपेगेंडा मिनिस्टर को खूब याद करते हैं। ये बात और है कि एक धूर्त आदमी ‘सेव कैसे नहीं खाना चाहिए’ बताते हुए सेव खा लेता है। रवीश वही करता है, वो बताएगा कि गोएबल्स कैसे एक ही झूठ को बार-बार चलाता था, ताकि वो सच लगने लगे। ये बात उन्होंने जस्टिस लोया के केस में प्राइम टाइम और फ़ेसबुक पोस्टों की झड़ी लगाकर साबित की; उसके बाद अमित शाह के बेटे जय शाह पर लगे आरोपों पर करके की; और अब अजीत डोभाल को ‘डी कम्पनी’ कहते हुए लिखकर कर रहे हैं। राफ़ेल पर तो ख़ैर उन्होंने राहुल गाँधी से ज़्यादा ही ‘जाँच क्यों नहीं कराते’ कहकर लहरिया लूटा ही है। 

इनके मीडिया हिट जॉब को समझने के लिए ‘कारवाँ’ शब्द को समझना ज़रूरी है। ये कारवाँ एक गिरोह है, जिसके सदस्य वही पुराने चोर हैं जिनके लिए व्यक्ति विशेष से घृणा ही निष्पक्षता का एकमात्र मानदंड रह गया है। यही कारण है कि जब कॉन्ग्रेस राज की तरह के सुनियोजित घोटाले, भ्रष्टाचार की नई इबारतें, पॉलिसी पैरालिसिस वाली नाउम्मीदियाँ नहीं दिखीं तो ये लोग क्रिएटिव होने लगे। 

इसी क्रिएटिविटी के चक्कर में सारे लॉजिक को फ़्लश करके, इन्होंने जस्टिस लोया की मौत को ऐसे दिखाया जैसे कि आजतक कोई भी जज हार्ट अटैक से नहीं मरा हो। इस पर कारवाँ और द वायर से लेकर रवीश कुमार तक ने वो बवाल काटा, वो बवाल काटा कि अगर संभव होता तो जस्टिस लोया अपनी राख से खड़े होकर इनके कॉलर पकड़कर दो-चार थप्पड़ ज़रूर लगा देते। बेटे ने कह दिया कि उसे अकेला छोड़ दिया जाए, सुप्रीम कोर्ट ने नकार दिया कि इसमें कोई संदेहास्पद बात नहीं, फिर भी किसी की मौत से उठे सुसंयोग को कैसे छोड़ देते! 

क्योंकि जज की मौत को अगर हत्या बताकर लोगों के दिमाग में ये सेट कर दिया जाए कि सुप्रीम कोर्ट का जज भी अमित शाह और मोदी से सुरक्षित नहीं है, तो लोगों का विश्वास उस अंतिम संस्था पर से भी उठ जाएगा जो दही हांडी की ऊँचाई नापने से लेकर आतंकियों की फाँसी रोकने के लिए रात के दो बजे खुल जाती है! 

जब पारंपरिक तरीक़ों से घेरा न जा सके, जब कैग या सुप्रीम कोर्ट ही क्लीन चिट दे दे, तो एक ही रास्ता बचता है कि लगातार झूठ बोलते हुए, ऐसी स्थिति बना दी जाए कि असमंजस की स्थिति में बैठा व्यक्ति सोचने लगे कि आख़िर जाँच करवाने में क्या जाता है! ये बात और है कि क्या इन मामलों की वैसे जाँच हो सकती है जैसे रवीश या राहुल बोलते हैं? उस डिटेल में न तो आज तक राहुल गाँधी गए हैं न रवीश क्योंकि बाक़ी समय अपनी अलमारी के पीछे छुपाए नालसर के एक्सपर्ट को ये बुलाकर रख लेते हैं, लेकिन जहाँ सच में आम जनता को बताना पड़े कि क्या राफ़ेल पर ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी जाँच कर सकती है, तो उस एक्सपर्ट का इयरफोन खो जाता है! 

ऐसे में ही इसी गिरोह ने, वायर-रवीश-कारवाँ, अमित शाह के बेटे पर हमला बोला था और आँकड़ों को अपने हिसाब से पेश किया था। तीन साल तक की प्रॉफ़िट दिखाओ, चौथे साल टर्नओवर पर आ जाओ ताकि बताया जा सके कि देखो-देखो, कितना ज़्यादा टर्नओवर हो गया है! ये पूरा तथाकथित ‘रिसर्च’ इतना वाहियात था कि कोर्ट ने कहा कि प्रथम दृष्ट्या इस पर कोई केस ही नहीं बनता। सौ करोड़ का मानहानि का दावा झेलते वायर और गिरोह ने हल्ला किया था कि आपातकाल आ गया है, प्रेस स्वतंत्रता का गला घोंटा जा रहा है। 

यहाँ पर एक बात सीधी है कि अगर आपने सही जाँच की है, या आपको लगता है कि आपके तथ्य सही हैं तो फिर इसमें प्रेस फ़्रीडम कहाँ से आ जाता है? या तो कहिए कि कोर्ट पर आपको विश्वास है, या फिर पत्रकारिता के नाम पर किसी का चरित्र हनन बंद कर दीजिए। आप लोगों का तो कोई चरित्र है नहीं, जिनका है वो तो दावा ठोकेंगे ही। न्यायालय पर विश्वास नहीं है तो उसी के जजमेंट पर एक समय पर ‘लोकतंत्र की जीत हुई है’ और दूसरे समय ‘लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है’ बोलना बंद कीजिए। 

आजकल विवेक डोभाल, अजीत डोभाल के सुपुत्र, पर कैमेन आइलैंड में एक कम्पनी बनाने को लेकर घेरा जा रहा है। इसे सिर्फ़ इस बात पर इशू बनाया जा रहा है कि कैमेन आइलैंड तो टैक्स हैवन है, तो जो भी होगा इल्लीगल ही होगा। ये तो वही बात हो गई कि एप्पल स्टोर में गए तो आइफोन ही लेने गए होंगे क्योंकि वही सबसे ज़्यादा बिकने वाला प्रोडक्ट है! 

ये कौन-सा लॉजिक है? क्या आपके पास कोई दस्तावेज है? या आप बस प्रतियोगी परीक्षाओं में पास न कर पाने के कारण विवेक के चाचा के फुआ के मामा के लड़के की मौसेरी बहन के पति और विवेक में संबंध दिखाकर कुछ ज़्यादा कहे बिना उसे ‘फ़ैक्ट’ की तरह ऐसे दिखाते हो कि क्योंकि ये जुड़े हुए हैं, तो कुछ इल्लीगल ही कर रहे होंगे! इस विषय पर जल्द ही आपको और भी पढ़ने को मिलेगा। 

फ़िलहाल, विवेक डोभाल ने आपराधिक मानहानि का दावा ठोका है मैग्ज़ीन, उसके संपादक और जयराम रमेश पर जिन्होंने अपने आका राहुल की तरह की ‘सौ करोड़, हज़ार करोड़’ की बेबुनियाद बातें बोलकर खुद को इसका हिस्सा बनाया है। देखना यह है कि ‘देश में आपातकाल आ गया’, ‘सरकार फासीवादी है’, ‘विरोध और असहमति को कुचला जा रहा है’ का कोरस कब से गाया जाएगा।

ये लोग बहुत ही सहजता से यह बात भूल जाते हैं कि विरोध और असहमति विचारों से होती है, तथ्यों से नहीं। विवेक डोभाल ने 2001 से लेकर आज तक के सारे काग़ज़ात कोर्ट के सामने बिना माँगे रख दिए हैं। अब ये देखना रोचक होगा कि गिरोह के गिरे हुए सत्यान्वेषी पत्रकार, संपादक और नेता जी कौन सा कुतर्क लेकर पेश होते हैं। 

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

अजीत भारती
अजीत भारती
पूर्व सम्पादक (फ़रवरी 2021 तक), ऑपइंडिया हिन्दी

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

सालों तक मर्जी से रिश्ते में रही लड़की, नहीं बनता रेप का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की FIR: कहा- सिर्फ ब्रेक अप हो...

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में शादी के झूठे वादे के आधार पर किए गए रेप की FIR को खारिज कर दिया और आरोपित को राहत दे दी।

AAP ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए निकाली पहली लिस्ट, आधे से ज्यादा बाहरी नाम, 3 दिन पहले वाले को भी टिकट: 2 पर...

AAP ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। इनमें से 6 उम्मीदवार भाजपा और कॉन्ग्रेस से आए हुए हैं।
- विज्ञापन -