जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 का पावर खत्म के बाद विशेष गिरोह के लोगों द्वारा अलग-अलग तरीके से इस फैसले पर विरोध जताया जा रहा है। राजनेता से लेकर पत्रकार इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस सूची में कई बॉलीवुड सितारों का नाम भी शामिल हैं। जिसमें हालिया नाम बिग-बॉस सेलेब्रिटी गौहर खान का है।
गौहर ने अपने हालिया ट्वीट में कश्मीर के लोगों के प्रति चिंता जताई है। उन्होंने कश्मीर में लगी पाबंदियों के बीच अनुच्छेद 370 हटाने का पर्याय पूछा है। जिसके बाद उनका ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
गौहर खान ने अपने ट्वीट में कहा, “हमारे देश की करीब 80 लाख से ज्यादा आबादी बाहर की दुनिया से किसी भी तरह का संपर्क नहीं कर पा रही है। क्या अनुच्छेद 370 हटाने और कश्मीर को हमारे साथ मिलाने का यही मूल कारण था? कश्मीर की पूरी जनता को संपर्क रहित बनाकर हम उन्हें एक साथ लाने का आत्मविश्वास कैसे ला सकते हैं?”
More than 8 million ppl of our OWN country cannot communicate with the rest of the world !! Isn’t the whole point of removing 370 , making Kashmir one with us ??? How is making the entire population of Kashmir incommunicado building that confidence in them to feel ONE ???
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) August 16, 2019
गौहर के इस ट्वीट के बाद यूजर्स ने उन्हें उनके ट्वीट पर जमकर घेरा। लोगों ने उनसे पूछा, “जब कश्मीरी पंडितों को अपने ही देश में शरणार्थी बना दिया गया था तब तुम कहा थीं और कहाँ था ये दुख-दर्द।”
When thousands of Kashmir pandits became refugees in their own country kaha thi tum kaha tha ye dukh Dard
— Vacha Bhavsar ?? (@vacha_bhavsar) August 16, 2019
एक यूजर ने उन्हें समझाने का भी प्रयास किया कि जिस परेशानी से भारत पिछले 70 सालों से गुजरा है उसे सही होने में कुछ समय लगेगा। प्रधानमंत्री मोदी अपने कर्तव्य पूर्ण रूप से निभा रहे हैं, हमें अपने देश की सरकार पर विश्वास करना चाहिए।
The prob India suffered for 70 yrs is solved n it will need some time to settle modi g is doing his duty perfectly we should trust our govt
— Vacha Bhavsar ?? (@vacha_bhavsar) August 16, 2019