उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक महिला सिविल जज से बदसलूकी का मामला सामने आया है। आरोपित की पहचान अधिवक्ता मोहम्मद हारून के तौर पर हुई है। हारून पर आरोप है कि उसने महिला जज हर्षिता सचान के ऊपर भद्दे-भद्दे कमेंट किए और उनसे बदसलूकी भी की।
महिला जज ने इस संबंध में हमीरपुर कोतवाली में आईपीसी की धारा 354 (क) और 354 (ख) के तहत केस दर्ज करवाया है। सामने आई जानकारी के मुताबिक, मोहम्मद हारून हमीरपुर की जिला अदालत में नियुक्त महिला जज को गंदे मैसेज भेजता था। काम के दौरान उनको घूरता था और शाम में उनका पीछा करता था।
हमीरपुर में महिला जज ने दर्ज कराया छेड़खानी का केस… वकील पर महिला जज ने लगाया आरोप… pic.twitter.com/9D2xMVKBQm
— News18 Uttar Pradesh (@News18UP) August 20, 2022
महिला जज ने इस तरह मैसेज भेजे जाने पर कई बार आपत्ति भी जताई थी और हारून को चेतावनी भी दी थी। लेकिन, अधिवक्ता ने कोई बात नहीं सुनी और महिला जज को परेशान करना जारी रखा। जब चीजें बर्दाश्त से पार हो गईं तब महिला जज ने हमीरपुर थाने में एफआईआर दी।
मो० हारून जैसे वकील अधिवक्ता समाज के लिए बड़ा कलंक है – दिनेश शर्मा (अध्यक्ष, बार एसोसिएशन हमीरपुर)
— Sudarshan UP (@SudarshanNewsUp) August 20, 2022
(मोहम्मद हारून पर हमीरपुर में महिला सिविल जज के साथ छेड़खानी करने का मुकदमा दर्ज हुआ है)@dmhamirpurup @barcouncilindia @BarCouncilofUP pic.twitter.com/QDkXhWxh5A
एफआईआर में बताया गया कि हारून उनको आपत्तिजनक संदेश तो भेजता ही था। साथ में उन्हें घूरता भी था और ईवनिंग वॉक के दौरान उनका पीछा भी करता था। उन्होंने अपनी शिकायत के साथ पुलिस को हारून के मैसेजों के स्क्रीनशॉट भी दिए हैं।
बता दें कि पुलिस में ये केस दर्ज होने के बाद इस केस में जाँच शुरू हो गई है। शिकायत के आधार पर पूरी पड़ताल आगे बढ़ाई जा रही है। जाँच पूरी होने पर अधिवक्ता के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
हमीरपुर में सिविल महिला जज ने ज़िला न्यायालय के वकील हारून पर लगाया छेड़खानी का गंभीर आरोप
— Dinesh shukla (दिनेश शुक्ला) 🇮🇳 (@Dinehshukla) August 20, 2022
सिविल जज जूनियर डिवीज़न की तहरीर पर वकील मो हारून पर 354 (C) व 354( D) दर्ज की FIR
सिविल महिला जज ने इवनिंग वॉक के दौरान वकील द्वारा भद्दे-भद्दे कमेंट पास करने व पीछा करने का लगाया आरोप pic.twitter.com/Ga3yM3Dqap
इस बीच हमीरपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा, “हर्षिता मैडम ने छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। हारून ने जो किया हम उसका विरोध करते हैं, उसकी निंदा करते हैं। हम ऐसे अधिवक्ता के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की माँग करते हैं। अगर एफआईआर सच्ची घटना पर है तो हम बार काउंसिल को लिखकर हारून का लाइसेंस को कैंसिल करवाने की माँग करेंगे। ऐसे व्यक्ति और अधिवक्ता समाज में कलंक हैं।”
मो० हारून जैसे वकील अधिवक्ता समाज के लिए बड़ा कलंक है – दिनेश शर्मा (अध्यक्ष, बार एसोसिएशन हमीरपुर)
— Sudarshan UP (@SudarshanNewsUp) August 20, 2022
(मोहम्मद हारून पर हमीरपुर में महिला सिविल जज के साथ छेड़खानी करने का मुकदमा दर्ज हुआ है)@dmhamirpurup @barcouncilindia @BarCouncilofUP pic.twitter.com/QDkXhWxh5A