श्रद्धा मर्डर केस के आरोपित आफताब अमीन पूनावाला को दिल्ली कोर्ट ने शनिवार (26 नवंबर, 2022) को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजा था। ऐसी आशंका है कि आफताब आत्महत्या करने की कोशिश कर सकता है, इसलिए उसे 24 घण्टे निगरानी में रखा गया है। साथ ही, सोमवार (28 नवंबर, 2022) को एक बार फिर उसका पॉलीग्राफ टेस्ट किया जाएगा।
‘दैनिक भास्कर’ की रिपोर्ट के अनुसार, आफताब को तिहाड़ की जेल नंबर 4 में रखा गया है, जहाँ वह सेल में अकेला रहेगा। आम तौर पर इस जेल में पहली बार अपराध करने वालों को रखा जाता है। आत्महत्या की आशंका के चलते उसकी सेल के बाहर 24 घंटे एक गार्ड तैनात रहेगा। फ़िलहाल जेल में आफताब चैन की नींद सो रहा है और कंबल ओढ़ कर आराम करता रहता है।
साथ ही, जेल कर्मचारियों को आदेश दिया गया है कि उसकी सेल में ऐसी कोई भी चीज न रखी जाएगी जिससे वह खुद को नुकसान पहुँचाने की कोशिश कर सकता है। इसके अलावा, यहाँ 8 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं जिनसे उसकी निगरानी की जाएगी। चूँकि तिहाड़ जेल में आत्महत्या के मामले सामने आते रहे हैं, इसलिए भी आफताब की निगरानी करना जरूरी हो जाता है। आँकड़ों की मानें तो साल 2019 में 8 लोगों ने तिहाड़ जेल में आत्महत्या की थी।
सोमवार (28 नवंबर, 2022) को आफताब का एक बार फिर पॉलीग्राफ टेस्ट किया जाएगा। इससे पहले वह 3 बार पॉलीग्राफ टेस्ट से गुजर चुका है। रिपोर्ट के अनुसार, आफताब ने पॉलीग्राफ टेस्ट से पहले ही इसकी प्रैक्टिस कर ली थी।
इस बारे में एक जाँच अधिकारी का कहना है कि ऐसा लग रहा था कि आफताब को पहले ही पता था कि उससे किस तरह के सवाल पूछे जा सकते हैं। पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान वह कुछ सवालों के जवाब बड़ी बेबाकी से दे रहा था। लेकिन, श्रद्धा के मर्डर से जुड़े सवालों में या तो वह चुप हो जाता था या फिर झूठ बोलने लगता था।
जेल में आफताब का जिस तरह से व्यवहार है और केस की स्थिति को देखते हुए यदि उसे किसी भी काम से सेल से बाहर ले जाया जाता है, तो उसे जेल के दो कर्मचारी उसके साथ रहेंगे। ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की रिपोर्ट के अनुसार, आफताब को 28 नवंबर, 29 नवंबर और 5 दिसंबर को परीक्षण के लिए बाहर लाया जाएगा। इसका सीधा मतलब है कि सोमवार (28 नवंबर, 2022) को उसका पॉलीग्राफ टेस्ट होना है, साथ ही 29 नवंबर को भी यही टेस्ट हो सकता है। वहीं, 5 दिसंबर को उसका नार्को टेस्ट किए जाने की संभावना है। पुलिस को आफताब का नार्को टेस्ट करने की अनुमति पहले ही मिल चुकी है।