श्रद्धा मर्डर केस (shraddha murder case) में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस की टीम भी लगातार पूछताछ कर रही है। मामले में ऐसी जानकारियाँ निकल कर सामने आ रही है, जो पुलिस के साथ-साथ आम जनता को भी हैरान कर रही है। नया खुलासा आफताब अमीन पूनावाला (Aftab Amin Poonawalla) के नशे की लत को लेकर है।
जी न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आफताब नशे का आदि है। उसने कथित तौर पर गांजे के नशे में ही श्रद्धा वाकर की गला दबाकर हत्या कर दी थी। यह भी बताया गया है कि जब वह निर्ममता से श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े कर रहा था, तब भी वह नशा कर रहा था। इतना ही नहीं माँ की मौत के बाद बतौर नॉमिनी श्रद्धा को जो पैसा मिला था वह भी उसने हड़प लिया था।
रिपोर्ट के मुताबिक वह श्रद्धा से पैसे भी उधार भी लेता रहता था। दिन-रात श्रद्धा के साथ झगड़ा करने के बावजूद वह उधार के पैसे वापस नहीं करता था। आफताब अमूमन ड्रग्स के लिए पैसे उधार लेता था। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि आफताब के संंबंध ऐसे लोगों से थे, जो नशे के आदी थे। वह श्रद्धा को लेकर हिमाचल प्रदेश के तोशगांव भी गया था। बताया जाता है कि तोशगांव ड्रग्स वितरण का बड़ा अड्डा बन चुका है। पुलिस इसी कड़ी को खँगालने की कोशिश कर रही है। आफताब के चैट से यह भी खुलासा हुआ है कि उसके साथ कॉल सेंटर में काम करने वाले कुछ लोग ड्रग्स लेते थे।
रिपोर्ट के मुताबिक, वह भले ही श्रद्धा के साथ लिव इन में रहता था, लेकिन उसके संबंध कई अन्य लड़कियों से भी थे। पुलिस को शक है कि वह लड़कियों को प्यार के जाल में फँसाकर उनसे ड्रग्स की तस्करी करवाना चाहता था। संभवतः वह श्रद्धा को भी ड्रग्स पैडलर बनाना चाहता था।
एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार आफताब हत्या के बाद दिल्ली से मुंबई गया था और वहाँ से कूरियर कंपनी के जरिए अपना सामान दिल्ली भेजा था। दिल्ली पुलिस की एक जाँच टीम ने रविवार (20 नवंबर 2022) को मुंबई में इस संबंध में एक कूरियर कंपनी के मालिक गोविंद यादव से पूछताछ की। इसी कूरियरर कंपनी ने श्रद्धा और आफताब का कुछ घरेलू सामान मुंबई से दिल्ली पहुँचाया था।
पूछताछ में कंपनी के मालिक ने कहा कि आफताब ने इस साल जून में उसकी कंपनी के माध्यम से दिल्ली के एक पते पर सामान पहुँचाया था। सामान में घरेलू चीजें, फ्रिज, बर्तन और कपड़े शामिल थे। आफताब ने इसके लिए बकायदा 20 हजार रुपए भी चुकाए थे।
दूसरी ओर दिल्ली पुलिस इस केस के सिलसिले में लगातार अपना काम कर रही है। इसी क्रम में दिल्ली पुलिस की टीम मुंबई के उस फाइव स्टार होटल स्टाफ से पूछताछ करेगी, जहाँ आफताब ट्रेनी शेफ के तौर पर काम करता था।
Shraddha murder case: Delhi Police to question Mumbai’s five-star hotel staff where Aftab worked as chef
— ANI Digital (@ani_digital) November 21, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/W2YRieaPCa#shraddhawalker #Shraddhamurdercase #AftabAminPoonawalla #DelhiPolice pic.twitter.com/4uraeMAoh9
दिल्ली पुलिस के दो अधिकारी होटल के कर्मचारियों से आफताब के बारे पूछताछ करेंगे। आफताब मुंबई में अपने परिवार के साथ जिस सोसायटी में रहता था, पुलिस ने वहाँ के सेक्रेटरी अब्दुल्ला खान से भी पूछताछ की थी।