Thursday, November 14, 2024
Homeदेश-समाजमदरसे की जमीन का आवंटन रद्द करवाने सड़क पर उतरे हिंदू, विरोध में उदयपुर...

मदरसे की जमीन का आवंटन रद्द करवाने सड़क पर उतरे हिंदू, विरोध में उदयपुर के कई बाजार बंद: रजस्थान की कॉन्ग्रेस सरकार ने दिखाई थी ‘मजहबी दरियादिली’

साल 2021 में राज्य में जब कॉन्ग्रेस की सरकार थी तब यहाँ एक मदरसे के लिए लगभग 4 बीघा 16 बिस्वा जमीन आवंटित कर दी गई थी। हालाँकि तब से लोगों का आरोप है कि मदरसे के नाम पर दी गई जमीन जमीन जलभराव क्षेत्र में मौजूद है।

राजस्थान के उदयपुर में साल 2021 में तत्कालीन कॉन्ग्रेस सरकार ने एक मदरसे के लिए जमीन आवंटित की थी। अब हिन्दू समुदाय के लोगों ने इस आवंटन का विरोध करना शुरू कर दिया। आवंटन निरस्त करने की माँग को ले कर बाजार बंद रखे गए। सोमवार (23 सितंबर 2024) को SDM को ज्ञापन दे कर सड़क पर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। भाजपा सांसद सीपी जोशी ने भी जनभावनाओं के सम्मान का ऐलान किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला उदयपुर मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूरी पर स्थित मावली कस्बे का है। साल 2021 में राज्य में जब कॉन्ग्रेस की सरकार थी, तब यहाँ एक मदरसे के लिए लगभग 4 बीघा 16 बिस्वा जमीन आवंटित कर दी गई थी। हालाँकि तब से लोगों का आरोप है कि मदरसे के नाम पर दी गई जमीन जमीन जलभराव क्षेत्र में मौजूद है। सोमवार को इस आवंटन को रद्द करने की माँग के साथ सर्व समाज के लोग मावली में एकजुट होने लगे। तमाम प्रदर्शनकारियों के हाथों में बजरंग बली के चित्रों वाले भगवा ध्वज थे।

सर्व समाज के बैनर तले हुए हजारों लोगों के इस जमावड़े को देखते हुए इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। प्रदर्शन की घोषणा पहले ही कर दी गई थी। इस वजह से स्कूलों में भी छुट्टी कर दी गई थी। प्रदर्शन का असर सिर्फ बाजार में ही नहीं बल्कि आसपास के गाँवों में भी साफ दिखा। ग्रामीण इलाकों के भी लोग बड़ी तादाद में प्रदर्शन में शामिल हुए थे। पास ही स्थित घास तहसील में भी इस बंदी का असर दिखा। वहाँ के लोगों ने भी मावली के लोगों के समर्थन का एलान किया है।

लोगों ने मावली के पुराने बस अड्डे से एक रैली निकाली जो बाजार से घूमती हुई SDM कार्यालय पर जा कर खत्म हुई। कार्यालय के पास लोगों ने सड़क पर बैठ कर हनुमान चालीसा पढ़ी गई। बाद में ADM प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौर को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मदरसे के लिए आवंटित जमीन को रद्द करने की माँग की गई है।

इस प्रदर्शन के बाद भारतीय जनता पार्टी के सांसद सीपी जोशी ने मीडिया से बात की। उन्होंने प्रदर्शनकारियों की माँग का समर्थन किया और मावली में किसी भी प्रकार के मदरसे को गैर-जरूरी बताया। भाजपा सांसद ने ऐलान किया कि मदरसे के लिए जमीन का जो आवंटन हुआ है उसे रद्द करवाया जाएगा।

सीपी जोशी ने कहा कि ये भाजपा की सनातनी ​सरकार है जिसमें ऐसा कोई काम नहीं होगा जिस से भविष्य में किसी को दिक्कत हो। लोगों का विरोध देखते हुए मावली SDM मनसुखराम डामोर ने अपनी अनुशंसा जिलाधिकारी को भेज दी है। इस अनुशंसा में उन्होंने जमीन का आवंटन निरस्त करने की सिफारिश की है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कश्मीर को बनाया विवाद का मुद्दा, पाकिस्तान से PoK भी नहीं लेना चाहते थे नेहरू: अमेरिकी दस्तावेजों से खुलासा, अब 370 की वापसी चाहता...

प्रधानमंत्री नेहरू पाकिस्तान के साथ सीमा विवाद सुलझाने के लिए पाक अधिकृत कश्मीर सौंपने को तैयार थे, यह खुलासा अमेरिकी दस्तावेज से हुआ है।

‘छिछोरे’ कन्हैया कुमार की ढाल बनी कॉन्ग्रेस, कहा- उन्होंने किसी का अपमान नहीं किया: चुनावी सभा में देवेंद्र फडणवीस की पत्नी को लेकर की...

कन्हैया ने फडणवीस पर तंज कसते हुए कहा, "हम धर्म बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं और डेप्युटी सीएम की पत्नी इंस्टाग्राम पर रील बना रही हैं।"

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -