उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में एक हिन्दू छात्र की पिटाई का मामला सामने आया है। यहाँ एहतिशाम ज़ाकिर नाम के एक छात्र ने यूनिवर्सिटी के ही एक अन्य छात्र साहिल बघेल की पिटाई कर दी। आरोप है कि ज़ाकिर पीड़ित पर पूर्व में रहबर नाम के एक अन्य युवक के खिलाफ दर्ज पिटाई की FIR वापस लेने का दबाव बना रहा था। पीड़ित हिन्दू छात्र ने यूनिवर्सिटी प्रशासन के साथ पुलिस में भी FIR दर्ज करवाई है। घटना सोमवार (30 जनवरी, 2023) की है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
मामला सिविल लाइन्स थानाक्षेत्र का है। यहाँ पीड़ित छात्र यूनिवर्सिटी के नदीम तरीन हॉस्टल में रहता है। पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित ने बताया है कि घटना के दिन सोमवार को एहतेशाम जाकिर अपने एक दोस्त के साथ उनके हॉस्टल वाले कमरे में घुस गया। शिकायत के मुताबिक, इसके बाद एहतेशाम ने पीड़ित को बुरी तरह से मारा जिस से साहिल का काफी खून बह गया। आरोप है कि हमले के दौरान ज़ाकिर ने साहिल से रहबर नाम के एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ दर्ज केस को वापस लेने के लिए कहा। ऐसा न करने पर साहिल को मार डालने की भी धमकी दी गई।
पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया है कि ज़ाकिर ने उसके कॉलेज आने-जाने का समय बताते हुए उसे रास्ते में गोली मारने की धमकी दी। शिकायत में एहतेशाम ज़ाकिर द्वारा पीड़ित के मुँह में पिस्टल भी डाल देने का आरोप है। पीड़ित ने साहिल पर कुछ दिन पहले ही हॉस्टल कैम्पस में ही फायरिंग का आरोप लगाया है। शिकायत में साहिल ने खुद को डरा हुआ बताया है और कार्रवाई की माँग की है। साहिल की शिकायत पर अलीगढ़ पुलिस ने IPC की धारा 323 और 506 के तहत एहतेशाम ज़ाकिर को नामजद करते हुए FIR दर्ज कर ली है। केस के आरोपितों में ज़ाकिर के दोस्त का जिक्र है।
प्रकरण कल का है, जिसमें पीड़ित साहिल ने जाकिर व अन्य पर अभियोग पंजीकृत कराया है, वैधानिक कार्यवाही प्रचिलत की गयी ।
— ALIGARH POLICE (@aligarhpolice) January 31, 2023
ऑपइंडिया के पास FIR कॉपी मौजूद है। घायल हालत में साहिल का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साहिल ने FIR में लिखी बातों को दोहराया है। उधर अलीगढ़ पुलिस ने केस दर्ज कर के कार्रवाई करने की जानकारी दी है।
हिन्दू होना ही मेरी गलती
ऑपइंडिया ने पीड़ित छात्र साहिल से बात की। साहिल ने हमें बताया कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में हिन्दू छात्र साहिल जैसे लोगों द्वारा जानबूझ कर टारगेट किए जा रहे हैं। अपने साथ हुई घटना पर साहिल ने कहा कि उनकी गलती सिर्फ इतनी है कि वो हिन्दू हैं और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़ते हैं। साहिल ने हमें बताया कि FIR दर्ज होने के बाद भी ज़ाकिर खुलेआम घूम रहा है और वो हॉस्टल में भी आया था। पीड़ित ने यूनिवर्सिटी प्रशासन से कोई भी उम्मीद न होना बताते हुए प्रशासनिक अधिकारियों पर ज़ाकिर जैसों का समर्थन करने का आरोप लगाया।
AMU से JNU का सपोर्ट करता है ज़ाकिर
ऑपइंडिया ने इस हमले के मुख्य आरोपित एहतिशाम ज़ाकिर का फेसबुक प्रोफ़ाइल खंगाला तो वह CAB का विरोधी निकला। इसी के साथ उसकी प्रोफ़ाइल पर JNU के सपोर्ट की भी पोस्ट पड़ी हुई हैं। इसके अलावा ज़ाकिर ने कुछ अन्य विवादित लोगों की तस्वीरों के साथ पोस्ट की है। जाकिर की तस्वीरें गोरखपुर BRD कॉलेज ऑक्सीजन कांड के मुख्य आरोपित डॉक्टर कफील के साथ भी हैं।