मध्य प्रदेश के खंडवा में ग्रूमिंग जिहाद (लव जिहाद) के आरोप में हिंदू संगठनों ने एक दूसरे समुदाय के युवक को हिंदू समुदाय की युवती के साथ हॉलिडे-इन होटल में पकड़ा। युवक होटल में लड़की की गलत पहचान दिखाकर उसके साथ वहाँ रुका हुआ था। इसी दौरान हिंदू संगठनों को इसकी भनक लगी। उन्होंने वहाँ पहुँच युवक-युवती दोनों को पकड़ा और लव जिहाद के आरोप में दोनों को अपने साथ लेकर थाने गए।
रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस थाने में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने इस केस को लव जिहाद संबंधी मामले में दर्ज करने को कहा। हालाँकि जब लड़की से पूछताछ हुई तो उसने कहा कि वो अपनी मर्जी से होटल आई थी और दोनों लोग बालिग हैं। पुलिस की पूछताछ में संगठन का शक सच सामने आया और लड़की-लड़का अलग-अलग समुदाय के निकले। लड़के का नाम खबरों में अकरम बताया जा रहा है।
संगठन ने दावा किया कि लड़की पर दबाव बनाया गया है इसलिए वह गलत बयान दे रही है। मगर पुलिस ने कहा कि दबाव जैसी स्थिति उन्हें नहीं लगी, क्योंकि लड़की सबके सामने बयान दे रही थी। इसके अलावा वह MBA है, उसे कोई बहला-फुसला कर होटल नहीं लेकर आया। पुलिस के मुताबिक, दोनों शाम 6 बजे से होटल की तलाश में थे लेकिन सबको इनका मामला संदिग्ध लगा इसलिए किसी ने इन्हें जगह नहीं दी। बाद में हॉलिडे-इन ने इन्हें कमरा दिया।
बता दें कि इस पूरे मामले में हिंदू संगठनों ने होटल के मालिक पर भी कार्रवाई की माँग की है। उन्होंने सवाल पूछा है कि आखिर लड़की को गलत पहचान के साथ कैसे रोका गया। पुलिस ने इस मामले के संबंध में कहा है कि जब तक जाँच पूरी नहीं होती तब तक वह इस मामले में कार्रवाई नहीं करेंगे। जाँच के बाद होटल मालिक के विरुद्ध कार्रवाई होगी।
एक रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने मामले की जानकारी लड़की के घरवालों को दे दी है। लेकिन न्यूज 18 की रिपोर्ट बताती है कि पुलिस ने इस केस को प्राइवेसी का मामला कहा है। साथ ही ये भी बोला है कि लड़की के परिजन को वो लोग नहीं बुलाएँगे। बदनामी के डर से अगर कोई कुछ गलत कदम उठा ले तो फिर इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा।
खंडवा में लव जिहाद: अरबाज ने विशाल बन किया 10वीं की लड़की से गैंगरेप
उल्लेखनीय है कि खंडवा में लव जिहाद का मामला इस समय गरमाया हुआ है। पिछले दिनों हिंदू नाम बताकर 10वीं की छात्रा से दोस्ती कर उसका गैंगरेप करने के मामले में पुलिस ने विशाल उर्फ अरबाज पर मामला दर्ज किया था। बुधवार को ये मामला हरसूद पुलिस ने दर्ज किया। इस मामले में अरबाज का साथी सादिक पकड़ा जा चुका है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पीड़िता ने बताया है कि उसके साथ अरबाज और उसके साथी ने गैंगरेप करने के बाद धर्मांतरण का दबाव भी बनाया था। उसकी मानें तो अरबाज ने ऑनलाइन दोस्ती के दौरान पहले अपना नाम विशाल बताया था। हालाँकि बाद में पता चला कि वो अरबाज है ।