Sunday, November 17, 2024
Homeदेश-समाजओखला के AAP विधायक अमानतुल्ला खान के बेटे अनस ने अलीगढ़ में डॉक्टर को...

ओखला के AAP विधायक अमानतुल्ला खान के बेटे अनस ने अलीगढ़ में डॉक्टर को पीटा, महिला रिश्तेदारों ने भी की गाली-गलौच: पुलिस में शिकायत

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे अनस ने अलीगढ़ में एक डॉक्टर के साथ मारपीट की और उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया। ये मामला 27 मार्च 2024 का है, लेकिन मीडिया में इस बारे में कहीं कोई खबर नहीं आई। इस मामले में अमानतुल्लाह कान के बेटे अनस खान ने अपने मामा और साथियों के साथ मिलकर मामूली सड़क विवाद में अलीगढ़ के डॉक्टर सुहेब आरिफ को जमकर पीटा।

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे अनस ने अलीगढ़ में एक डॉक्टर के साथ मारपीट की और उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया। ये मामला 27 मार्च 2024 का है, लेकिन मीडिया में इस बारे में कहीं कोई खबर नहीं आई। इस मामले में अमानतुल्लाह कान के बेटे अनस खान ने अपने मामा और साथियों के साथ मिलकर मामूली सड़क विवाद में अलीगढ़ के डॉक्टर सुहेब आरिफ को जमकर पीटा।

डॉ सुहेब आरिफ अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जेएनएमसी में वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टर हैं। इस घटना में उन्हें काफी चोटें आई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। अब इस मामले में जेएनएमसी के रेडिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने सिविल लाइन्स पुलिस स्टेशन, अलीगढ़ को पत्र लिखा है और आरोपित अनस खान के खिलाफ कार्रवाई की माँग की है।

अलीगढ़ के जेएनएलसीएच के रेजिडेंट्स डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद आसिम सिद्दीकी ने 29 मार्च के पत्र में लिखा है कि, ‘हमारे रेजिडेंट, डॉ सुहेब आरिफ अपने अस्पताल की ड्यूटी से लौट रहे थे, तभी 27 मार्च 2024 को दोपहर 3 बजे निजामी पुलिस, सर सैयद नगर, सिविल लाइंस के पास एक एंडीवर कार (HR12D0002), जो सड़क पर गलत तरीके से खड़ी थी, सामने आ गई। डॉ सुहेब आरिफ ने गाड़ी के ड्राइवर से रास्ता देने का अनुरोद किया, लेकिन उस कार से 4 लोग बाहर निकले और उन्होंने डॉक्टर के साथ गाली-गलौच और मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने डॉक्टर को गोली मारने की धमकी दी।’

इस घटना में डॉ सुहेब आरिफ को कई गंभीर चोटें आई, जिसके लिए उन्हें जेएनएमसीएच ले जाया गया। (चोट की रिपोर्ट संलग्न है)। हमलावरों में मुख्य भूमिका अनस पुत्र अमानतुल्ला खान (ओखला निर्वाचन क्षेत्र, दिल्ली से विधायक) और उनके मामा थे। उन लोगों के साथ कार में सवार महिलाओं ने भी पीड़ित डॉक्टर के साथ गाली-गलौच की। पत्र में आगे लिखा है, “मिस्टर अनस और उनके साथियों की इस हरकत से हम बेहद दुखी हैं। हम अपने साथी डॉक्टर के साथ खड़े हैं और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का अनुरोध करते हैं, ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो।”

इस घटना का पास के एक घर के सीसीटीवी से वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में एक संकरी सड़क पर दो कारों की भिड़ंत और उसके बाद डॉक्टर और आरोपियों के बीच हाथापाई होती दिख रही है। ऑल इंडिया मेडिकल स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने भी अपने एक्स हैंडल से पोस्ट किया। इसमें लिखा गया, ”विधायक के बेटे की दादागीरी – जेएनएमसी अलीगढ़ के वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टर डॉ. सुहेब को ओखला से आप विधायक अनस खान पुत्र अमानतुल्ला खान ने बेरहमी से पीटा। डॉक्टर काफी डरे हुए हैं क्योंकि उन्हें विधायक के साथी द्वारा लगातार धमकी दी जा रही है। हम सख्त और निष्पक्ष कार्रवाई चाहते हैं।”

ये पूरी घटना 27 मार्च 2024 की है। हालाँकि अभी तक इस घटना के बारे में मीडिया में कोई खबर तक नहीं है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -