उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में बाइक खड़ी करने को लेकर हुआ विवाद दो समुदायों के बीच बवाल में बदल गया। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार करीब 5 घंटे तक पथराव हुआ। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुँच हालात पर काबू पाया। घटना सोमवार (16 जनवरी 2023) रात की है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मामला सासनी गेट थाना क्षेत्र के सराय सुल्लानी का है। यह जगह मिश्रित आबादी वाला है। बताया जा रहा है कि सोमवार की रात ताला व्यापारी हिमांशु वार्ष्णेय खाना खाने सराय सुल्लानी के एक ढाबा पर गए थे। ताज होटल नामक यह ढाबा मुस्लिम का बताया जाता है। इसी दौरान बाइक खड़ी करने को ले कर हिमांशु और ढाबा मालिक में कहासुनी हो गई। आरोप है कि इसी विवाद के दौरान होटल मालिक और आसपास के दुकानदारों ने मिलकर हिमांशु की पिटाई कर दी।
जब हिमांशु ने इसकी सूचना अपने घर भेजी तो उसका भाई आकाश अपने साथियों के साथ मदद के लिए पहुँचा। दोनों पक्षों के आमने-सामने आ जाने के चलते हालात तनावपूर्ण हो गए और पथराव होने लगा। इसमें हिमांशु और आकाश दोनों को चोटें आईं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस को देख ढाबा संचालक की तरफ से पथराव कर रही भीड़ भाग खड़ी हुई। बवाल के चलते बाजार में कइयों ने दुकानें बंद कर ली।
मामले की जानकारी होने पर हिमांशु की तरफ से भी लोग जमा होने लगे। घटना के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर आरोपितों की गिरफ़्तारी की माँग करने लगे। पीड़ित हिमांशु वार्ष्णेय ने हमलावरों पर मोबाइल, सोने की चेन, ATM कार्ड और 25 हजार रुपए छीनने का आरोप लगाया है। पीड़ितों ने हमलावरों की संख्या 50 से 60 के बीच बताई है। चश्मदीदों का कहना है कि हमलावरों ने कबाव सेंकने वाली लोहे की सीकों, चाकू, बेलचा से हमला किया था। लोगों ने हिंसा के दौरान फायरिंग का भी आरोप लगाया।
प्रकरण कल का है, कल ही मौके पर तत्काल पुलिस द्वारा पहुंच कर स्थिति को सामान्य किया गया, मुकद्दमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही प्रचलित की गई, मौके पर पूर्ण शांति है। इस सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,अलीगढ़ की अपडेटेड बाइट । pic.twitter.com/ZkP6H1vr6v
— ALIGARH POLICE (@aligarhpolice) January 17, 2023
वहीं दूसरे पक्ष ने हिमांशु पर नशे में होने का आरोप लगाया। यह बात भी सामने आई है कि पुलिस की मौजूदगी में भी पथराव किया गया। अलीगढ़ के SSP कलानिधि नैथानी के मुताबिक केस दर्ज कर आरोपितों पर कार्रवाई के साथ सराय सुल्लानी की दुकानों की वैधता भी संबंधित विभाग द्वारा जाँची जा रही है।
एक स्थानीय व्यक्ति का आरोप है कि इस इलाके में न सिर्फ मंदिर के बगल माँस बिकता है, बल्कि रास्ते से गुजरने वाली महिलाओं से छेड़छाड़ भी की जाती है। लोगों के मुताबिक सराय सुल्लानी इलाके में 6 साल पहले भी विवाद हुआ था।
पीड़ित ने अपने बयान में यह भी कहा कि जब उसका इलाज करवाने मेडिकल कॉलेज ले जाया गया तब वहाँ के स्टाफ ने कहा, “हिन्दू हो तो पूरा पैसा लगेगा।” पीड़ित का आरोप है कि उस डॉक्टर ने पुलिस की भी बात नहीं मानी।