उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के कारण राजनीतिक सरगर्मी तेज है। वोटरों को लुभाने के लिए प्रत्याशी अलग-अलग तरकीबें आजमा रहे हैं। 37 जिलों में निकाय चुनाव के लिए गुरुवार (4 मई, 2023) को मतदान हुआ। ये पहला चरण का चुनाव है। कई जगहों से छिटपुट झड़प की खबरें आईं, लेकिन कुल मिला कर चुनाव शांतिपूर्ण रहा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद भाजपा के लिए चुनाव प्रचार का जिम्मा संभाला। वो लगातार अलग-अलग जिलों में रैलियाँ कर रहे हैं।
प्रत्याशी ने माँगी विदेशी लड़कियों द्वारा डांस और शराब परोसने की अनुमति?
दावा किया जा रहा है कि कानपुर में तो एक प्रत्याशी ने प्रशासन से विदेशी लड़कियों का डांस कराने और लोगों को शराब परोसने की अनुमति माँगी। निवेदक का नाम संजय दुबे बताया जा रहा है, जो आंबेडकर नगर काकादेव नगर पंचायत के वार्ड संख्या 30 से निर्दलीय प्रत्याशी हैं। उनके पिता का नाम हरिश्चंद्र दुबे है। उनका चुनाव चिह्न पेन्सिल छाप है। उनके नाम से कानपुर के चुनाव रिटर्निंग ऑफिसर को लिखा पत्र वायरल हो रहा है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि मतदाताओं को लुभाने के लिए वो 20 साल से अधिक उम्र की विदेशी लड़कियों का डांस आयोजित कराना चाहते हैं।
— POLICE COMMISSIONERATE KANPUR NAGAR (@kanpurnagarpol) May 3, 2023
उन्होंने बताया है कि ये रसियन डांस रात के समय आयोजित कराया जाएगा। पत्र में उन्होंने शराब की व्यवस्था की अनुमति भी माँगी है, साथ ही अपना हस्ताक्षर किया है। वहीं इसका वीडियो भी वायरल हो गया, जिसमें लड़कियों को डांस करते हुए देखा जा सकता है। स्वरूपनगर पुलिस आयुक्त ने बताया है कि यूपी पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लिया है। हालाँकि, वो वीडियो कब का है और पत्र से उसका कोई संबंध है या नहीं, उसकी जाँच की जा रही है।
हालाँकि, ‘आज तक’ से बात करते हुए संजय दुबे ने नकार दिया है कि ये पत्र उन्होंने लिखा है। उनका कहना है कि इस पत्र की वजह से उन्हें चुनाव में नुकसान हुआ और उनका चुनाव खत्म ही हो गया है। उन्होंने जिले के DM के साथ-साथ राज्य निर्वाचन आयोग को भी पत्र लिख कर इसकी जाँच कराने की माँग की है। उनके घर LIU और पुलिस टीम जाँच के लिए भी गई थी। अब प्रत्याशी ने खुद इस पत्र को लिखने की बात नकार दी है।
बिरयानी को लेकर मची लूर-मार
वहीं मेरठ में चुनाव प्रचार के दौरान हुई बिरयानी पार्टी में मारपीट की खबर है। बिरयानी कम पड़ गई तो लोग आपस में उलझ पड़े। बिरयानी लेकर भागते लोगों का वीडियो भी सामने आया। मेरठ में नौचंदी थाना क्षेत्र के वार्ड-80 में सपा प्रत्याशी हनीफा अंसारी ने बुधवार (3 मई, 2023) को इस दावत का आयोजन किया था। लोगों ने न सिर्फ बिरयानी खाई, बल्कि पॉलीथिन में भर-भर कर बिरयानी अपने घर भी लेकर चले गए।
बताया जा रहा है कि न सिर्फ प्रत्याशी के मोहल्ले के, बल्कि आसपास के मोहल्लों के लोग भी इस बिरयानी क दावत के बारे में सुन कर आ धमके और स्थिति एक-दूसरे के साथ धक्का-मुक्की तक पहुँच गई। जिस बर्तन में बिरयानी रखा था, उसे ही लोग घसीटने लगे। पुलिस ने इसे अचार संहिता के उल्लंघन के साथ-साथ शांति भंग करने का मामला भी माना है, ऐसे में कार्रवाई की बात कही गई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।