Sunday, November 17, 2024
Homeदेश-समाजछत्तीसगढ़ में बीमारी ठीक करने के नाम पर ईसाई बनाने की कोशिश: हिंदू संगठनों...

छत्तीसगढ़ में बीमारी ठीक करने के नाम पर ईसाई बनाने की कोशिश: हिंदू संगठनों का विरोध, मिंज को पुलिस ने पकड़ा

सरगुजा भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर ने कहा, "उदयपुर ढाप में दो दिनों से धर्मान्तरण कराने की कोशिश किए जाने की सूचना हमें मिली थी। वहाँ जाकर देखा तो बहुत से बाहरी लोग शासन-प्रशासन की इजाजत के बिना ही धर्मान्तरण का काम कर रहे थे।"

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में धर्मान्तरण कराने का मामला प्रकाश में आया है। बिलासपुर का रहने वाला एक व्यक्ति जिले के उदयपुर ढाप गाँव के भोले-भाले लोगों को बीमारियों से निजात दिलाने के नाम पर उनका धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश कर रहा था। हालाँकि, जैसे ही ईसाई धर्मान्तरण की खबर हिंदू संगठनों को लगी तो उन्होंने मौके पर जाकर उसे बंद करा दिया।

रिपोर्ट के मुताबिक, बिलासपुर जिले का रहने वाला साल्वेशन मिंज उदयपुर ढाप में बीते 2 दिनों से अपना कैंप लगाए हुए था। यहाँ उसने प्रार्थना सभा का आयोजन कर रखा था, जिसमें बड़ी संख्या में न केवल सरगुजा अंचल, बल्कि बाहर के लोग भी आए हुए थे। आरोपित लोगों की बीमारी दूर करने के बहाने उनका मतांतरण करा रहा था। फिलहाल जानकारी मिलने के बाद शनिवार (6 नवंबर 2021) को भारतीय जनता युवा मोर्चा, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के नेता मौके पर पहुँच गए और प्रार्थना सभा को बंद करा दिया। खास बात ये है कि वो ये प्रार्थना सभा प्रशासन को बिना बताए चोरी-छिपे चला रहा था।

हिंदू संगठनों के नेताओं के जमावड़े की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन भी दलबल के साथ वहाँ पहुँच गया। पुलिस वालों ने किसी तरह से हालात को संभाला और आरोपित को अपने साथ ले गए। उसे मणिपुर थाने में रखा गया है।

इस मामले में सरगुजा भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर ने कहा, “उदयपुर ढाप में दो दिनों से धर्मान्तरण कराने की कोशिश किए जाने की सूचना हमें मिली थी। हमने पुलिस को सूचित किया और खुद भी वहाँ पहुँचे। वहाँ जाकर देखा तो बहुत से बाहरी लोग शासन-प्रशासन की इजाजत के बिना ही धर्मान्तरण का काम कर रहे थे।”

भाजयुमो के नेता के मुताबिक, वहाँ पर लोगों को बताया जा रहा था कि उनका पथरी ठीक हो जाएगा। वहीं पर एक व्यक्ति, जिसका पैर कटा था और सड़ रहा था, उसे यह कहा जा रहा था कि प्रार्थना करने से उसका पैर सही हो जाएगा। इसी तरह की लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। फिलहाल इस घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि आरोपित से पूछताछ के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

घर की बजी घंटी, दरवाजा खुलते ही अस्सलाम वालेकुम के साथ घुस गई टोपी-बुर्के वाली पलटन, कोने-कोने में जमा लिया कब्जा: झारखंड चुनावों का...

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बीते कुछ वर्षों में चुनावी रणनीति के तहत घुसपैठियों का मुद्दा प्रमुखता से उठाया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -