उत्तराखंड से ‘लव जिहाद’ का एक मामला सामने आया है। अंबाला की रहने वाली कंचन नाम की युवती ने उत्तराखंड के एक मुस्लिम युवक पर धर्म छुपाकर रिश्ता रखने और फिर धर्म परिवर्तन का दबाव डालने का आरोप लगाया है।
युवती ने इस बारे में मीडिया से बात करते हुए बताया, “मैं अंबाला की रहने वाली हूँ। मेरे 4-5 साल पहले अंबाला में एक एंबुलेंस वाले से मुलाकात हुई थी। वो मेरे अस्पताल में आया था। उसने अपना नाम बंटी बताया था। खुद को हिंदू बताकर मेरे साथ रिलेशनशिप में आया था। उसने मेरी कुछ वीडियो जिसकी वजह से उसने मुझे शादी के झाँसे में लिया। उसने हॉस्पिटल खोलने के नाम पर झूठ बोलकर मुझे देहरादून बुलाया। यहाँ आकर मुझे पता चला कि वह शादीशुदा है और तीन बच्चों का पिता है।”
Kanchan a nurse fell for Moslem Ambulance driver..
— Ritu #सत्यसाधक (@RituRathaur) May 11, 2022
Says that he introduced himself as hindu man bunty only to find out that he was married man and father of two…
Atleast she got saved from landing in the suitcase https://t.co/LsustY7dDg
कंचन ने इस बारे में आगे कहा, “जब मैं पीछे हटना चाही, तो उसने मुझे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। बोला कि मेरे से शादी करो। मुस्लिम बन मेरे साथ। मैंने मना किया तो मेरा वीडियो वायरल कर मेरी फैमिली में भेजना शुरू कर दिया। इसकी वजह से मुझे उसके साथ रिश्ता रखना पड़ा। रात में मेरी तबीयत खराब थी, ग्लूकोज चढ़ रहा था तो वह अस्पताल में आया और बोला कि मेरे रूम पर चल। मैंने मना किया तो मेरे और मेरे स्टाफ के साथ मारपीट की। मैंने मामले में तहरीर दी है। मैं बस इतना चाहती हूँ कि मुझे इंसाफ मिल जाए और उसने जो मेरा पेमेंट रखा है, वह मिल जाए।” कंचन ने बताया कि वह पेशे से स्टाफ नर्स है। मामले में हिंदू संगठनों ने ‘लव जिहाद’ का आरोप लगाते हुए आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की माँग की है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों उत्तराखंड के अल्मोड़ा में ‘लव जिहाद’ का मामला सामने आया था। मुरादाबाद और हरिद्वार के रहने वाले चार मुस्लिम युवकों के साथ बग्वालीपोखर इलाके की रेस्तरां में एक नाबालिग हिंदू लड़की को देखकर स्थानीय लोगों और कुछ हिंदू संगठनों ने लव जिहाद का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की। शिकायत के बाद पुलिस ने शुक्रवार (23 जुलाई, 2021) को चार आरोपित मुस्लिम युवकों को गिरफ्तार किया।