Sunday, December 22, 2024
Homeदेश-समाजइंदौर में आमिन खान ने अमन बनकर फँसाई हिंदू छात्रा, ड्रग्स देकर किया रेप,...

इंदौर में आमिन खान ने अमन बनकर फँसाई हिंदू छात्रा, ड्रग्स देकर किया रेप, फिर मारने की धमकी: केस दर्ज होने के बाद हिंदू संगठन सड़क पर उतरे

आमिन ने पीड़िता को धमकाते हुए कहा था, "तू इंदौर की हवा से अभी वाकिफ नहीं है क्या? रोज़ लड़कियों के बारे में पेपर में आता है। पढ़ती है न? अब अंजाम भुगतने को तैयार रह।" ऐसी ही धमकियों के बाद पीड़िता ने परिजनों की ही सहमति से पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

मध्य प्रदेश के इंदौर से लव जिहाद का मामला सामने आया है। यहाँ आमिन खान पर खुद को अमन बता कर एक हिन्दू छात्रा से पहले दोस्ती फिर रेप का आरोप लगा है। बुधवार (30 अक्टूबर 2024) को इस मामले की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में जाँच जारी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना इंदौर के लडूसिया थानाक्षेत्र की है। यहाँ के महालक्ष्मीनगर इलाके में बीकॉम की एक छात्रा अपने परिवार के साथ रहती है। वह आजीविका चलाने के लिए शेयर मार्किट का भी काम करती है। बुधवार को पीड़िता ने अपने परिजनों संग थाने में जा कर तहरीर दी। तहरीर में पीड़िता ने बताया कि लगभग 1 महीने पहले वह एडमिशन लेने कॉलेज गई थी। यहाँ पर उसे एक युवक मिला जिसने खुद को अमन बताया।

अमन ने एडमिशन लेने में पीड़िता की मदद की। इसी दौरान दोनों के मोबाइल नंबर बँट गए और आपस में बातचीत होने लगी। बातचीत के दौरान युवक ने पीड़िता को विश्वास में लिया और उसके घर पहुँच गया। आरोप है कि यहाँ पर उसने पीड़िता से रेप किया। रेप से पहले आमिन ने पीड़िता को पेय पदार्थ में ड्रग्स मिला कर दिया था। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो युवक ने शादी का झाँसा देकर उसे चुप करवा दिया। बाद में वह अपने वादे से मुकरने लगा तो पीड़िता ने उसकी खोजबीन शुरू की।

खोजबीन के ही दौरान पीड़िता को पता चला कि जिसे वो हिन्दू युवक अमन समझ रही थी वो असल में कय्यूम का बेटा आमिन खान है। अपनी पोल खुल जाने पर आमिन खान ने पीड़िता को जान से मार डालने की धमकी भी दी। धमकाने वालों में आमिन का अब्बा कय्यूम भी शामिल है। उसने पीड़िता से कहा, “यह इंदौर है। कहाँ गायब हो जाएगी तेरे परिवार को भी पता नहीं चलेगा।” आखिरकार छात्रा ने पूरी बात अपने परिजनों को बता दी।

पीड़िता के भाई ने आमिन से बात करने की कोशिश की। हालाँकि आमिन किसी भी तरह की बातचीत के मूड में नहीं था। उलटे उसने पीड़िता को धमकाते हुए कहा, “तू इंदौर की हवा से अभी वाकिफ नहीं है क्या? रोज़ लड़कियों के बारे में पेपर में आता है। पढ़ती है न? अब अंजाम भुगतने को तैयार रह।” अंत में परिजनों की ही सहमति से बुधवार को पुलिस में शिकायत दी गई। पुलिस ने आमिन को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में जाँच व अन्य जरूरी कानूनी कार्रवाई जारी है। इस मामले की सूचना मिलते ही हिन्दू संगठनों ने भी हंगामा करना शुरू कर दिया है। बजरंग दल ने आमिन खान पर कड़ी कार्रवाई की माँग उठाई है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।

जिस संभल में हिंदुओं को बना दिया अल्पसंख्यक, वहाँ की जमीन उगल रही इतिहास: मंदिर-प्राचीन कुओं के बाद मिली ‘रानी की बावड़ी’, दफन थी...

जिस मुस्लिम बहुल लक्ष्मण गंज की खुदाई चल रही है वहाँ 1857 से पहले हिन्दू बहुतायत हुआ करते थे। यहाँ सैनी समाज के लोगों की बहुलता थी।
- विज्ञापन -