Saturday, September 14, 2024
Homeदेश-समाजस्कूल जा रहीं 2 नाबालिग हिन्दू लड़कियों का अपहरण कर जंगल में ले गया...

स्कूल जा रहीं 2 नाबालिग हिन्दू लड़कियों का अपहरण कर जंगल में ले गया शादाब और अनस, फिर किया बलात्कार: रोते-रोते परिजनों को बताया हाल

जब पीड़िताओं के परिजनों को इस घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने अपनी बेटियों की खोजबीन शुरू कर दी। खोजबीन चल ही रही थी कि जंगल के पास एक पेट्रोल पम्प पर दोनों आरोपित देखे गए।

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में 2 नाबालिग हिन्दू लड़कियों से रेप का मामला सामने आया है। रेप का आरोप अनस और शादाब पर लगा है। घटना के समय दोनों पीड़िताएँ स्कूल जा रहीं थीं। रास्ते से शादाब और अनस ने पीड़िता को अपहरण कर के बलात्कार किया। पुलिस ने इस केस में केस दर्ज कर के दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना शनिवार (24 अगस्त, 2024) की है।

यह घटना गोंडा जिले थाना क्षेत्र खोंडरे का है। यहाँ 24 अगस्त को एक पीड़िता के पिता ने पुलिस में शिकायत दी है। शिकायत में पीड़ित ने बताया कि उनकी 13 वर्षीया बेटी सुबह अपनी सहेली के साथ स्कूल गई थी। पीड़िता की सहेली भी हिन्दू है जिसकी मर 16 वर्ष है। आरोप है कि इसी दौरान रास्ते में ही अनस और शादाब नाम के 2 युवकों ने दोनों सहेलियों का अपहरण कर लिया। अनस और शादाब के साथ 2 अन्य अज्ञात लोग भी इस घटना में शामिल थे। अपहरण के लिए बाइकों का प्रयोग किया गया था।

जब पीड़िताओं के परिजनों को इस घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने अपनी बेटियों की खोजबीन शुरू कर दी। खोजबीन चल ही रही थी कि जंगल के पास एक पेट्रोल पम्प पर दोनों आरोपित देखे गए। इनके साथ दोनों पीड़िताएँ भी मौजूद थीं। अपने परिजनों को देख कर पीड़िताएँ रोने लगीं। उन्होंने बताया कि अनस और शादाब ने उनके साथ जंगल में रेप किया है। जब पीड़िताओं के परिजनों ने दोनों आरोपितों को पकड़ना चाहा तो वो हाथ छुड़ा कर फरार हो गए। शिकायत में पीड़िता के पिता ने दोनों आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की माँग की है।

पुलिस ने इस शिकायत पर अनस और शादाब को नामजद करते हुए FIR दर्ज कर ली है। इन दोनों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं धाराओं 137 (2), 87 और 70 (2) के अलावा पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। ऑपइंडिया के पास शिकायत कॉपी मौजूद है। सोमवार (26 अगस्त) को गोंडा पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में जाँच व अन्य जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘दो कौड़ी का आदमी… 10 वोट नहीं ले पाया’ : लाइव शो में आनंद रंगनाथन ने लगाई ‘पत्रकार’ आशुतोष को फटकार, बोले- चिल्लाओ मत,...

जब आशुतोष ने हाथापाई की कोशिश की, तो रंगनाथन ने उन्हें ऐसा करके देखने के लिए भी ललकार दिया। उन्होंने आशुतोष को 'फर्जी जर्नलिस्ट' कहकर भी एक्सपोज किया।

राहुल गाँधी के कार्यक्रम में पत्रकार के साथ हो गई मारपीट, सैम पित्रौदा- ‘हमें कुछ नहीं पता’ कहकर निकले: बोले- पहले हमसे बात करते,...

पित्रोदा ने कहा, "मुझे इस घटना की जानकारी नहीं है। मैं वहाँ मौजूद नहीं था। अगर ऐसा कुछ हुआ है, तो मैं इसकी जाँच करूँगा।"

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -