आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में 29 अक्टूबर 2023 की शाम को हुए रेल हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। करीब 50 लोग घायल हैं। ईस्ट कोस्ट रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया है कि हादसे की वजह रेड सिग्नल पर ट्रेन का ना रुकना हो सकती है।
जानकारी के अनुसार, 29 अक्टूबर की शाम करीब 7 बजे विशाखापत्तनम-रायगढ़ पैसेंजर ट्रेन और विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन टकरा गई। इसमें विशाखापत्तनम-रायगढ़ पैसेंजर का लोकोमोटिव और विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर के दो डिब्बे क्षतिग्रस्त हो कर पटरी से उतर गए।
इस हादसे की वजह मानव भूल बताई जा रही है। ईस्ट कोस्ट रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सौरभ साहू ने मीडिया को बताया है अभी तक ऐसा लग रहा है कि विशाखापत्तनम-रायगढ़ पैसेंजर रेड सिग्नल पर नहीं रुकी और इसी लाइन पर आगे की ट्रेन से टकरा गई। इसे तकनीकी भाषा में ‘सिग्नल ओवरशूट’ होना कहते हैं। बताया गया कि दोनों ट्रेनों में कुल 100 यात्री सवार थे। मरने वालों का आँकड़ा मीडिया रिपोर्ट्स में 13 बताया गया है। इसके बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
VIDEO | Restoration work is underway on the Howrah-Chennai line in Vizianagaram district of Andhra Pradesh, where a train accident on Sunday claimed 13 lives. pic.twitter.com/ABUamhGRmZ
— Press Trust of India (@PTI_News) October 30, 2023
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटना की जानकारी लेते हुए रेलवे की टीमों को राहत-बचाव और मामले की जाँच के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी बात की है। रेल मंत्री ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए ₹10 लाख, गंभीर रूप से घायलों के लिए ₹2.5 लाख और मामूली रूप से घायलों के लिए ₹50,000 के मुआवजे की घोषणा की है।
All injured shifted to hospitals.
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) October 29, 2023
Ex-gratia compensation disbursement started – ₹10 Lakh in case of death,
₹2.5 Lakh towards grievous and ₹50,000 for minor injuries.
रेल मंत्री ने यह भी बताया कि दोनों रेलगाड़ियों के क्षतिग्रस्त होने वाले डिब्बों के अलावा बाकी सभी डिब्बे अलग-अलग स्टेशन पर पहुँचा दिए गए हैं। हादसे की जगह पर राहत बचाव का काम चल रहा है और ट्रेनों की आवाजाही सामान्य करने का प्रयास चल रहा है। घायल हुए लोगों का इलाज चल रहा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बातचीत करके घटना की जानकारी ली है। प्रधानमंत्री ने हादसे में मरने वालों के परिजनों के लिए ₹2 लाख और घायलों के लिए ₹50,000 के मुआवजे का ऐलान प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से किया है।
The Prime Minister has announced an ex-gratia of Rs. 2 lakh from the PMNRF for the next of kin of each deceased due to the train derailment between Alamanda and Kantakapalle section. The injured would be given Rs. 50,000. https://t.co/K9c2cRsePG
— PMO India (@PMOIndia) October 29, 2023
इस रेल हादसे की वजह से 18 रेलगाड़ियों का रास्ता बदला गया है, जबकि 22 रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया गया है। हादसे के तुंरत बाद आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने घटनास्थल पर अधिकाधिक सहायता पहुँचाने के आदेश दिए। उन्होंने हादसे में मारे जाने वाले आंध्र प्रदेश के लोगों के परिजनों के लिए ₹10 लाख और दूसरे प्रदेश के लोगों के परिजनों के लिए ₹2 लाख के मुआवजे की घोषणा की है। मुख्यमंत्री आज (30 अक्टूबर 2023) घटनास्थल का दौरा भी करेंगे।
The Chief Minister Y S Jagan Mohan Reddy will visit the train accident area at Kantakapalli in Vizianagaram district today.
— CMO Andhra Pradesh (@AndhraPradeshCM) October 30, 2023
The Chief Minister will also visit the injured persons who are undergoing treatment in the hospitals.
Officials are making the arrangements.
रेल मंत्रालय ने इस घटना के बाद हादसे के बारे में जानकारी लेने के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किए हैं। हादसे से प्रभावित लोग इन नम्बरों पर फ़ोन करके जानकारी ले सकते हैं। रेलवे ने कुछ हेल्पडेस्क भी स्थापित किए हैं।