नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में शुक्रवार (दिसंबर 20, 2019) को गृह मंत्री अमित शाह के आवास के पास प्रदर्शन के दौरान दिल्ली महिला कॉन्ग्रेस की प्रमुख शर्मिष्ठा मुखर्जी को संगठन के कुछ अन्य सदस्यों के साथ हिरासत में लिया गया। कॉन्ग्रेस नेता और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा ने बताया कि दिल्ली महिला कॉन्ग्रेस की करीब 50 अन्य सदस्यों को भी हिरासत में लिया गया और मंदिर मार्ग पुलिस थाना ले जाया गया।
Delhi: Police detain Delhi Mahila Congress President Sharmistha Mukherjee & other Congress workers who were protesting against #CitizenshipAct near the residence of Home Minister Amit Shah. pic.twitter.com/Qt4Ndatp7u
— ANI (@ANI) December 20, 2019
पुलिस ने बताया कि उन्होंने अमित शाह के आवास के पास प्रदर्शन मार्च के दौरान शर्मिष्ठा मुखर्जी और संगठन के कुछ अन्य सदस्यों को हिरासत में लिया है। कॉन्ग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल इस कानून के खिलाफ देश भर में हिंसक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इन प्रदर्शनो को देखते हुए एहतियात के तौर पर दिल्ली में कई मेट्रो को बंद कर दिया गया है। वहीं सीआरपीएफ और आरएएफ की 10 कंपनियों सहित पर्याप्त मात्रा में सुरक्षाबलों को उत्तर पूर्वी दिल्ली में तैनात किया गया है।
बता दें कि दिल्ली की जामा मस्जिद में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है। जुमे की नमाज के बाद जामा मस्जिद के बाहर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने CAA के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान यहाँ पर भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर भी मौजूद रहे और नारेबाजी की। इन चीजों को ध्यान में रखते हुए पुलिस बलों की यहाँ भारी संख्या में तैनाती की गई है और ड्रोन कैमरे से भी प्रदर्शनकारियों पर नजर रखी जा रही है।
Delhi: Police had tried to detain Bhim Army Chief Chandrashekhar Azad, during protest at Jama Masjid against #CitizenshipAmendmentAct but he was taken out of the spot by his supporters. He was earlier denied permission for a protest march from Jama Masjid to Jantar Mantar. https://t.co/qQqz5h4ekm
— ANI (@ANI) December 20, 2019
जामा मस्जिद में विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आज़ाद को हिरासत में लेने की कोशिश की थी, लेकिन समर्थकों की मदद से वो मौके से भाग निकले। बता दें कि भीम आर्मी ने जामा मस्जिद से जंतर-मंतर तक प्रोटेस्ट मार्च निकालने के लिए दिल्ली पुलिस से परमिशन माँगी थी, जिसे दिल्ली पुलिस ने मना कर दिया। हालाँकि, इसके बावजूद भीम आर्मी के चीफ चन्द्रशेखर आजाद जामा मस्जिद पहुँचे हुए हैं।