Covid-19 के बढ़ते संक्रमण के बीच अब भारतीय सेना भी सक्रिय हो चुकी है। सेना के मेडिकल स्टाफ के कर्मचारी विभिन्न राज्यों की सहायता कर रहे हैं, साथ ही सेना के द्वारा देश के अलग-अलग हिस्सों में Covid-19 से संक्रमित मरीजों के ईलाज के लिए अस्थायी अस्पताल भी बनाए जा रहे हैं। यह जानकारी भारतीय सेनाध्यक्ष एमएम नरवणे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी। पीएम मोदी ने गुरुवार (29 अप्रैल) को भारतीय थल सेनाध्यक्ष एमएम नरवणे के साथ Covid-19 महामारी में भारतीय सेना के द्वारा दिए जा रहे योगदान और सेना की तैयारी की समीक्षा करने के लिए बैठक की।
Reviewed the efforts being taken by the Indian Army in the fight against COVID-19. https://t.co/bulevS6Kvu
— Narendra Modi (@narendramodi) April 29, 2021
पीएम मोदी के साथ बैठक में शामिल हुए थल सेनाध्यक्ष नरवणे ने बताया कि सेना का मेडिकल स्टाफ राज्यों की हर संभव सहायता कर रहा है और देश के कई हिस्सों में Covid-19 संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए सेना अस्थायी अस्पतालों का निर्माण भी कर रही है। सेनाध्यक्ष ने यह भी कहा कि कई स्थानों पर भारतीय सेना अपने अस्पतालों को आम जनों के लिए खोल रही है और नागरिक अपने निकटतम सेना अस्पताल की सेवा ले सकते हैं।
सेनाध्यक्ष नरवणे ने बैठक में पीएम मोदी को सूचना दी कि सेना आयातित ऑक्सीजन टैंकरों और उनके परिवहन के लिए उपयुक्त वाहनों के प्रबंधन के लिए आवश्यक सहायता मुहैया करा रही है। उन्होंने कहा कि जहाँ भी दक्षता और कुशलता की बात है, वहाँ सेना सहायता करने के लिए तत्पर है।
इस समय देश में ऑक्सीजन की आपूर्ति एक प्रमुख मुद्दा बना हुआ है। ऐसे में ऑक्सीजन के उत्पादन और परिवहन से जुड़े किसी भी प्रकार के उपकरणों का उचित प्रबंधन एवं निर्बाध परिवहन अति आवश्यक है। ऐसे समय में भारतीय सेना कुशल तरीके से Covid-19 महामारी से लड़ने में केंद्र एवं राज्य सरकारों को अपना सहयोग दे सकती है।
भारतीय सेना के अलावा भारतीय वायुसेना भी सक्रियता से Covid-19 संक्रमण के खिलाफ इस युद्ध में शामिल है। ऑक्सीजन के टैंकरों के परिवहन की बात हो या आवश्यक दवाओं और उपकरणों को शीघ्रता से एक जगह से दूसरी जगह पहुँचाने की, भारतीय वायुसेना लगातार अपने विमानों के माध्यम से Covid-19 संक्रमण से निपटने में सरकार की सहायता कर रही है। यहाँ तक कि स्वास्थ्यकर्मियों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में भी वायुसेना अपना योगदान दे रही है। इसके अलावा वायुसेना विदेशों से भी ऑक्सीजन से संबंधित उपकरणों के आयात में भी सहायक साबित हो रही है।
The IAF is currently transporting empty cryogenic oxygen containers from three destinations outside India. 3 containers from Bangkok, 3 from Singapore and 6 from Dubai: Indian Air Force (IAF) pic.twitter.com/4a7o6BUazU
— ANI (@ANI) April 29, 2021
पिछले 24 घंटों में देश में 3,70,000 से अधिक Covid-19 संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही भारत में कुल संक्रमितों की संख्या 1.80 करोड़ से अधिक हो चुकी है। संक्रमण बढ़ने के साथ ही देश की स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी दबाव बढ़ रहा है। ऐसे में भारतीय सेना का दक्ष और कुशल कार्यबल सरकार की काफी सहायता कर सकता है।